January 7, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी के वरिष्ठ पत्रकार संजय पेड़ा अब हमारे बीच नहीं रहे!

सिलीगुड़ी के पत्रकारिता जगत में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाने वाले हर दिल अजीज श्री संजय पेड़ा का आकस्मिक देहांत पूरे पत्रकारिता जगत और व्यवसाय वर्ग के लिए एक अपूरणीय क्षति है. श्री संजय पेड़ा के आकस्मिक देहांत की खबर पर पहले तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ, बाद में उनके मित्र और परिचित स्तब्ध रह गए. ईश्वर की मर्जी के आगे किसी का नहीं चलता. संजय पेड़ा काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनका चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने आखरी सांस ली.

संजय पेड़ा एक समर्पित व्यवसायी होने के साथ-साथ पत्रकारिता से भी उतनी ही गहराई से जुड़े हुए थे. पिछले कुछ समय से संजय पेड़ा सोशल मीडिया पर एक्टिव थे. उन्होंने जीवन में काफी संघर्ष किया है. अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने न केवल व्यवसाय जगत में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया. बल्कि पत्रकारिता जगत में भी छा गए.

संजय पेड़ा ने 2003 में पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रिंट मीडिया से अपने करियर की शुरुआत की. अपनी प्रखर आवाज और बुलंदशैली के लिए वे जाने जाते थे. उन्होंने व्यवसाय और राजनीति के कई प्रमुख चेहरों का इंटरव्यू लिया और ज्वलंत मुद्दों को समाज के बीच रखा. उन्होंने हमेशा अपनी अलग पहचान बनाने की भरसक कोशिश की. वह काफी मिलनसार और व्यवहारिक व्यक्ति थे. उनकी सज्जनता और ईमानदारी को लोग याद कर रहे हैं.

संजय पेड़ा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके परिवार में पिता सांवरमल शर्मा, माता सीता देवी, पत्नी सुनीता शर्मा के अलावा एक बेटा और एक बेटी भी हैं. उनके देहावसान से मित्र, शुभचिंतक, रिश्तेदार सभी मर्माहत हैं. खबर समय परिवार इस दुख की घड़ी में सदैव उनके परिवार के साथ खड़ा है. उनका अंतिम संस्कार कल शाम 4:00 बजे जलपाई मोड के पास रामघाट पर संपन्न होगा.

संजय पेड़ा के देहावसान पर समाज के विभिन्न वर्गों, व्यवसाय, पत्रकारिता जगत, शासन और राजनीति जगत के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करने वालों में दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट, सिलीगुड़ी के पूर्व पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा जैसी महत्वपूर्ण हस्ती भी शामिल हैं. राजू बिष्ट ने कहा है कि उनके देहावसान की खबर सुनकर उन्हें काफी धक्का लगा. वे पत्रकारिता जगत के स्तंभ थे. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा है कि वे उन लोगों की आवाज बने, जिनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी. खबर समय परिवार उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करता है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *