January 10, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में चल रहा नशीली दवाइयों का कारोबार, बर्बाद हो रहे युवा!

ऐसा कोई भी दिन नहीं बीतता, जब सिलीगुड़ी व आसपास के इलाकों में कोई ना कोई नशीले पदार्थों की बिक्री करता हुआ अथवा इसमें कारोबार करता हुआ पुलिस के हत्थे ना चढ़ा हो. नशीले पदार्थों में गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर ही शामिल नहीं होता, बल्कि कई तरह के टैबलेट्स, इंजेक्शन, दवाइयां आदि भी होती हैं. एक तरफ तो कच्ची दारू अथवा दूसरे राज्यों की दारू या शराब चोरी छुपे बेची जा रही है, तो दूसरी तरफ सिलीगुड़ी के कुछ मेडिकल स्टोर भी इस खेल में शामिल हैं.

बर्बाद हो रहे हैं सिलीगुड़ी के युवा. हालांकि पुलिस भी say no to drugs अभियान लगातार चला रही है. परंतु स्थिति में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. जैसे-जैसे पुलिस का अभियान जोर पकड़ रहा है, नशे का कारोबार भी उतनी ही तेजी से पैर पसार रहा है. पहले यह माना जाता था कि नशे का कारोबार करने वाले कुछ विशिष्ट लोग होते हैं अथवा यह एक रैकेट के द्वारा संचालित किया जाता है. परंतु जब किराए के मकान में रहने वाली और दिखावे के लिए घरों में आया का काम करने वाली एक साधारण महिला 28 किलो गांजा के साथ पकड़ी जाए तो इसी से इस बात की गंभीरता को समझा जा सकता है कि किस तरह से सिलीगुड़ी में नशे का काला कारोबार फैल रहा है.

सिलीगुड़ी शहर में कुछ दवा दुकानें ऐसी है, जहां नशीली दवाइयों की बिक्री होती है. पुलिस की लगातार छापेमारी और सतर्कता के बावजूद अगर यह धंधा नहीं रुक रहा है तो इसके लिए किसे दोषी ठहराया जाए! कुछ दिनों पहले सिलीगुड़ी पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी और भक्ति नगर थाना की पुलिस ने समर नगर स्थित एक दवा की दुकान पर छापा मार कर 30 कार्टून में भरी 8000 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और 9000 नशीले टैबलेट और कैप्सूल जब्त किए थे.

दवा की दुकान के मालिक अर्जुन सरकार से पूछताछ के बाद पुलिस भी हैरान रह गई कि सिलीगुड़ी में यह कारोबार किस तेजी के साथ चल रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी शहर में लगभग सभी इलाकों में नशीले पदार्थों का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. हाकिम पाड़ा, हैदर पाड़ा, ईस्टर्न बायपास, इस्कॉन रोड, सिलीगुड़ी जंक्शन, एनजेपी इलाका,खालपाड़ा इत्यादि ऐसे इलाके हैं, जहां स्थित अनेक दवा दुकानों में नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही है. शाम होते ही इन दवा दुकानों पर नशेड़ियों की भीड़ लग जाती है. दवा दुकानदार अनजान खरीदार को दवाइयां नहीं बेचते हैं. वे केवल रेगुलर और विश्वसनीय ग्राहक को ही नशीली गोलियां बेचते हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनेक दवा दुकानदार नशीली गोलियों को दुकान में न रखकर गोदाम में रखते हैं और ऑर्डर के अनुसार गोदाम से मंगवा कर नशेड़ियों को बेचते हैं. यह काम काफी सतर्कता के साथ किया जाता है. इसलिए जल्दी पुलिस को भी पता नहीं चलता है. वैसे भी पुलिस बिना शिकायत के इन संदिग्ध दुकानों पर छापा नहीं डालती. दवा दुकानदार इसका फायदा उठाते हैं. सूत्र बताते हैं कि उत्तराखंड और महाराष्ट्र में कई फार्मास्यूटिकल कंपनियों से नशीली दवाइयां को ट्रांसपोर्ट के जरिए सिलीगुड़ी मंगवाया जाता है. कुछ नशीले पदार्थों को कोलकाता से भी मंगवाया जाता है.

यहां गोदाम में माल आने के बाद छोटे और बड़े व्यापारी फुटकर दुकानदारों को माल सप्लाई करते हैं. इस कार्य में नशे के कारोबारी और एजेंट भी शामिल है, जो मोटा कमीशन के लालच में काम करते हैं. वही ग्राहकों से भी डीलिंग करते हैं. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले सिलीगुड़ी के कई इलाकों में स्थित गोदामो में छापा मार कर पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया था. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इससे पहले वर्ष 2023 में हैदरपारा के एक गोदाम में भी पुलिस ने छापा मार कर सैकड़ो कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया था.

हाल फिलहाल में पुलिस ने रेगुलेटेड मार्केट, सिलीगुड़ी जंक्शन, बस स्टैंड, दार्जिलिंग मोड, ईस्टर्न बायपास, सालूगाड़ा, साहू डांगी आदि इलाकों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के अलावा नशीली दवाइयां बरामद की थी. सिलीगुड़ी के डीसीपी बी सी ठाकुर मानते हैं कि सिलीगुड़ी में युवाओं में नशा एक ज्वलंत समस्या है. लेकिन पुलिस से नो टू drugs अभियान लगातार चला रही है. आगे भी यह जारी रहेगा.

पर सवाल यह है कि पुलिस के इस अभियान का कितना असर नशीली दवाइयों के कारोबार में लगे लोगों पर हो रहा है? सिलीगुड़ी के कितने युवा नशे को गुड बाय बोल रहे हैं? क्या पुलिस को इस अभियान की दशा व दिशा में सुधार करने की जरूरत नहीं है? अगर पुलिस दृढ़ इरादे और अच्छी नियत के साथ काम करे तो सिलीगुड़ी के नौजवानों के भविष्य को तबाह होने से बचाया जा सकता है. पुलिस को युवाओं में व्यापक रूप से जन जागरण चलाने की भी सख्त आवश्यकता है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *