January 20, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

सिक्किम में स्वर्ण जयंती समारोह में ‘एड शीरन’ को बुलाने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में संग्राम!

सिक्किम में इन दिनों स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारी चल रही है. सिक्किम का भारत में विलय 16 मई 1975 को हुआ था. उसके बाद से सिक्किम भारत का अभिन्न अंग रहा है. 50 साल पूरे होने जा रहे हैं. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और उनकी सरकार चाहती है कि इस मौके पर सिक्किम एक नए रूप रंग में नजर आए.राज्य में सरकार की उपलब्धियों को लेकर एक विशेष तैयारी की जा रही है. इसके अलावा सिक्किम की सांस्कृतिक विरासत को भी गौरवपूर्ण स्थान देने के लिए प्रेम सिंह तमांग की सरकार प्रयत्नशील है.

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कुछ समय पहले कहा था कि वह इस मौके पर ब्रिटिश गायक गीतकार एड शीरण को समारोह में आमंत्रित करेंगे. एड शीरण एक ग्लोबल स्टार हैं, जो किसी प्रोग्राम में करोडो रुपए चार्ज करते हैं. चर्चा यह भी है कि सिक्किम में कार्यक्रम के लिए उन्हें 30 करोड रुपए का ऑफर दिया गया है. यह बात सिक्किम की मुख्य विपक्षी पार्टी सिटीजन एक्शन पार्टी को चुभ गई है.सिटीजन एक्शन पार्टी ने इसे एक मुद्दा बनाया है और सिक्किम के मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि 30 करोड रुपए देकर एक अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल स्टार को बुलाने से तो अच्छा है कि सिक्किम सरकार इन रूपयों का विकास के मद में खर्च करे और जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठने के लिए निवेश करे.

दूसरी तरफ सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग इस मौके को ऐतिहासिक बनाना चाहते हैं. इसलिए वह चाहते हैं कि एड शीरन सिक्किम आए. उनके यहां आने से सिक्किम में पर्यटन का काफी विकास होगा. उन्होंने कहा था कि जहां तक एड शीरण को सिक्किम बुलाने का तात्पर्य है, यह सिक्किम की सांस्कृतिक विरासत को और मजबूत करने के लिए है. विपक्ष के 30 करोड रुपए के मुद्दे पर जवाब देते हुए प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि सिक्किम सरकार यह पैसे खजाने से खर्च नहीं कर रही है. बल्कि यह स्पॉन्सर और टिकट की बिक्री से ही जुटाया जाएगा.

लेकिन सिटीजन एक्शन पार्टी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है. एड शीरन पारिश्रमिक के रूप में 30 करोड रुपए लेंगे या नहीं लेंगे, यह अलग मुद्दा है. पर इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर संग्राम छिड गया है. जिस समय यह कार्यक्रम होगा, उस समय एड शीरन भारत के दौरे पर होंगे. ऐसे में वे कार्यक्रम के लिए क्या चार्ज करेंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि मोटे तौर पर एक अनुमान लगाया गया है. सिक्किम में स्वर्ण जयंती समारोह मनाने का मुख्यमंत्री का जज्बा भी देखा जा रहा है. वह इसे ऐतिहासिक बनाना चाहते हैं.

आपको बता दें कि सिक्किम में स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. वहां इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. यह स्वर्ण जयंती समारोह है. अतः सरकार चाहती है कि कुछ स्पेशल हो और इसी के तहत अंतरराष्ट्रीय गायक ऐड शरीन को बुलाने को लेकर सत्ता पक्ष, विपक्ष व सोशल मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर आलोचक कमेंट कर रहे हैं.वह कहते हैं कि सरकार को इतनी राशि खर्च करने की आवश्यकता नहीं है. सिक्किम एक छोटा सा राज्य है और यहां गरीबी अधिक है. सरकार को चाहिए कि कल्याणकारी योजनाओं में यह पैसा लगाए.

सोशल मीडिया पर तीव्र आलोचना के बाद मुख्यमंत्री गोले और उनकी पत्नी कृष्ण कुमारी राय को भी एड शरीन के संभावित आगमन को लेकर सरकार का बचाव करना पड़ा है. अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि स्पॉन्सर एड शीरन को बुला सकते हैं. सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं होगी. लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा है कि अगर इस तरह का अंतर्राष्ट्रीय कलाकार सिक्किम में आता है तो दुनिया भर में सिक्किम को एक पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित करने में आसानी होगी.

उन्होंने कहा है कि एड शीरन का संगीत कार्यक्रम ऐसा है कि टिकट मिनटो में ही बिक जाते हैं. लाखों रुपए खर्च करके लोग ऐसे कार्यक्रम में शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग महंगे टिकट लेकर उनका कार्यक्रम देखने आएंगे. जानकारी मिली है कि ऐड जनवरी के आखिर में भारत आएंगे. वह पुणे, हैदराबाद ,चेन्नई, बेंगलुरु, शिलांग और दिल्ली में कार्यक्रम करेंगे. उनके संगीत कार्यक्रमों के टिकटों की कीमत ₹3500 से शुरू होती है और 28000 रुपए तक जाती है.

सिटीजन एक्शन पार्टी के प्रवक्ता महेश राय और अल्बर्ट गुरुंग ने मांग की है कि अगर सरकार यह कहती है कि प्रायोजक ही एड शीरन को यहां ला रहे हैं तो उन आयोजकों के नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए. ताकि यह पता चल सके कि वह पैसा कहां से आ रहा है. उन्होंने यह भी सवाल किया है कि क्या सिक्किम डोनेशन पर चल रहा है? विपक्षी पार्टी ने मुख्यमंत्री की नीयत पर सवाल उठा दिया है और कहा है कि मुख्यमंत्री प्रायोजकों को लाभ पहुंचाने के लिए यह सब कर रहे हैं. बहर हाल यह देखना होगा कि एड शीरन को लेकर सिक्किम की राजनीति में छिडा संग्राम और विवाद कहां तक जाकर विराम लेता है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *