सिलीगुड़ी: कल सरस्वती पूजा है और आज सिलीगुड़ी में प्रदर्शन किया जा रहा है | बता दे कि, यह प्रदर्शन सरस्वती पूजा में आए बाधा के खिलाफ किया गया | उत्तर दिनाजपुर योगेश चंद्र चौधरी लॉ कॉलेज में सरस्वती पूजा के आयोजन पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है और यह आरोप तृणमूल छात्र नेता साबिर अली पर लगाए जा रहे हैं | इस मामले को लेकर लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने चारु मार्केट थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज की है | वहीं टीएमसी ने इस आरोप को खारिज कर दिया है | जब से यह मामला सामने आया है पूरे राज्य में विरोध की आंधी तेज हो गई है | आज सिलीगुड़ी में बंग हिंदू महामंच द्वारा वेनस मोड़ में प्रदर्शन किया गया और इस प्रदर्शन के दौरान एक युवती को माँ सरस्वती के रूप में सजाया गया था और उसके दोनों हाथ को बेड़ियों से जकड़ दिया गया था और मुंह पर काली पट्टी बांध दी गई थी | साबिर अली की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की | पुलिस बल भारी संख्या में उपस्थित होने के बावजूद वे प्रदर्शनकारियों पर काबू नहीं कर पा रहे थे | इस दौरान चारों ओर तनाव का माहौल पसर गया, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी देखने को मिले, पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया | इस प्रदर्शन के कारण लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही, क्योंकि प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और नारीबाजी करने लगे थे, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद इन्हें सड़कों से उठाया | इस भारी प्रदर्शन के कारण माहौल काफी उत्तेजित हो गया था, प्रदर्शनकारी काफी आक्रोशित भी दिखें |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)