जिस तरह की हॉस्पिटैलिटी, हेल्थ केयर तथा रियल एस्टेट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी अंबुजा नेवटिया ग्रुप ने निवेश की योजना तैयार की है, अगर उसका समय पर तथा समुचित रूप से क्रियान्वयन किया जाता है, तो आने वाले कुछ सालों में सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग जिले में नौकरी की खाक छान रहे नौजवानों को नौकरी के लिए पलायन करना नहीं पड़ेगा. उनके अपने ही नगर में सपने पूरे होंगे.
सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग जिले में इस कंपनी के द्वारा नए होटल और अस्पताल खोले जाएंगे. यहां रियल एस्टेट कारोबार का भी विस्तार होगा. आवासीय तथा वाणिज्यिक संस्थान खुलने जा रहे हैं. यानी जल्द ही सिलीगुड़ी और पूरे दार्जिलिंग जिले में उद्योग धंधों और नौकरी के क्षेत्र में लोगों को एक बड़ा अवसर प्राप्त होने वाला है. अंबुजा नेवटिया ग्रुप कंपनी अगले 5 सालों में 15000 करोड रुपए से अधिक का निवेश करने जा रही है. इसकी घोषणा समूह के अध्यक्ष हर्षवर्धन नेवटिया ने आठवे बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन में की है.
कंपनी के चेयरमैन हर्षवर्धन नेवटिया ने पांच नए अस्पताल खोलने की घोषणा की है. ये अस्पताल काफी बड़े होंगे. इनमें 1300 बेड होंगे. जाहिर है कि अत्याधुनिक तकनीक के अस्पताल होंगे. इसके अलावा हॉस्पिटैलिटी तथा पर्यटन के क्षेत्र में भी यह कंपनी ताज होटल के साथ एक लग्जरी हॉस्पिटैलिटी सर्किट विकसित करेगी. इसमें 2700 करोड रुपए का निवेश होगा. सिलीगुड़ी में 7 प्रीमियम होटल और दो कन्वेंशन होटल खोले जाएंगे. योजना के अनुसार इनमें 1400 कमरे होंगे.
अंबुजा नेवटिया गोल्फ टाउनशिप में 5000 करोड रुपए का निवेश करेगी. यह परियोजना लगभग 240 एकड़ में संपन्न होगी. इसमें गोल्फ कोर्स, विला, अपार्टमेंट्स, गोल्फ होटल तथा अन्य सुविधाएं होंगी. यह कंपनी आवासीय तथा वाणिज्यिक परियोजनाओं के तहत 6500 करोड रुपए का निवेश करेगी. इसके तहत 9 बड़े प्रोजेक्ट शामिल किए जाएंगे, जिसमें बुनियादी ढांचे, मेट्रो कनेक्टिविटी, बेहतर सड़क नेटवर्क को काफी मजबूती मिलेगी. इस परियोजना के जरिए हजारों नौजवानों को काम मिलेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है.
आपको बता दें कि हर साल बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट होता है. कोलकाता में ग्लोबल बिजनेस सम्मिट शुरू हो गया है. इस ग्लोबल सम्मेलन में दुनिया भर के उद्योगपतियों ने शिरकत ली है और पूरे बंगाल में एक लाख करोड रुपए से अधिक के निवेश की घोषणा की है. इस कन्वेंशन का आयोजन विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में हुआ है. कन्वेंशन सेंटर के पहले ही दिन उद्योगपतियों ने बंगाल को निवेश के लिए उपयुक्त बताया. जिस तरह की यहां घोषणाएं की गई है, अगर उद्योगपति उसके अनुसार कार्य करते हैं तो निश्चित रूप से बंगाल को उद्योगों के क्षेत्र में स्थापित होने में मदद मिलेगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज 2030 तक बंगाल में 50000 करोड रुपए का निवेश करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यह घोषणा की है. इससे पूरे बंगाल में एक लाख नौकरियों का सृजन होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज हरित ऊर्जा और डिजिटल सेवाओं के लिए जानी जाती है. जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल बिजली संयंत्र के क्षेत्र में निवेश करेंगे. उद्योगपति आर पी संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका भी 10000 करोड रुपए का निवेश करेंगे. इस सम्मेलन में उद्योग जगत के 40 देशों के 200 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इनमें 20 से अधिक देशों के राजनयिक भी शामिल है.