February 7, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में 24 घंटों में दो माओं के खून से हड़कंप! एक और कलयुगी बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा!

आमतौर पर देखा जाता है कि नकारात्मक घटनाओं का असर लोगों पर जल्दी होता है. जब कोई एक नकारात्मक घटना घटती है तो ऐसी घटनाओं की बारंबारता होने लगती है. सिलीगुड़ी में एक नंबर वार्ड में घटी घटना, जिसमें एक पुत्र ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया था, की चर्चा के बाद आज एक बार फिर से सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 20 में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. इस घटना में भी बेटे ने अपनी मां का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी है तथा उसकी लाश को विद्रूप करने की कोशिश की है कर दिया है

इन दो घटनाओं ने सिलीगुड़ी को हिला कर रख दिया है. मां अपने बेटे को शक की निगाहों से देखने लगी है. कहते हैं कि बेटा मां बाप के बुढ़ापे का लाठी होता है. परंतु यह कलयुग है. यहां बेटा अपने मां बाप का ही दुश्मन हो रहा है. अगर ऐसी घटनाओं के पीछे कारणों का अध्ययन किया जाए तो, नशा भी एक जिम्मेदार कारक है. चाहे सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर एक की घटना हो या फिर सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 20 की घटना, दोनों ही घटनाओं में कहीं ना कहीं नशे से इसका संबंध जरूर है. यह घटना दर्शाती है कि सिलीगुड़ी में युवाओं में बढती नशाखोरी प्रशासन के लिए एक चुनौती बनती जा रही है.

हालांकि सिलीगुडी के वार्ड नंबर 20 की घटना की पृष्ठभूमि में संपत्ति विवाद है. पर इस परिवार में भी नशे ने पूरा असर डाला है. आसपास के लोग बताते हैं कि जिस बेटे ने अपनी मां का कत्ल किया है, वह भी नशा करता था. दुर्गा दास कॉलोनी में घटी यह घटना सामाजिक ताने बाने को विध्वंस कर रही है. इससे परिवार और समाज भी टूट रहा है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतका का नाम मंजू महतो है. उसकी उम्र 65 साल थी. जबकि जिस बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा, उसका नाम श्री कृष्णा महतो है. और उसकी उम्र 25 साल है.

मंजू महतो के परिवार में तीन बेटे और एक बेटी है. बेटी की शादी हो चुकी थी और वह ससुराल में रहती थी. मंजू महतो की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उनका मंझला बेटा और छोटा बेटा दोनों नशेड़ी बताए जा रहे हैं. मंजू महतो का बड़ा बेटा फुलेश्वरी में रहता है. घटना मकान बेचने को लेकर हुई थी. नशेड़ी बेटा मकान बेचना चाहता था. और वह मां पर दबाव डाल रहा था. लेकिन मां मकान बेचना नहीं चाहती थी. क्योंकि उसे पता था कि अगर वह मकान बेच देगी तो उसे देखने वाला कोई नहीं होगा. वह कहां रहेगी और क्या खायेगी बच्चे उसे भूखे मार देंगे.

मंजू महतो के पति का देहांत हो चुका था. मंजू महतो की बेटी भी मां के फैसले का समर्थन कर रही थी. सुबह मां से मिलने पहुंची बेटी ने भी साफ कह दिया कि जब तक मां जीवित रहेगी, कोई भी उनकी संपत्ति को बेच नहीं सकता. पास पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात को लेकर छोटे बेटे ने अपनी बहन से खूब झगड़ा किया और उसे घर से भगा दिया था. इसके बाद उसने मां पर दबाव डाला कि वह मकान बेचने के लिए तैयार हो जाए. लेकिन मां तैयार नहीं हो रही थी. इसी कहा सुनी में बेटे ने मां का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी.

यह घटना आज दोपहर की है. इस घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े पहुंचे और उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अंतर्गत सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कातिल बेटे श्री कृष्णा महतो को गिरफ्तार कर लिया. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.वार्ड नंबर 20 के पार्षद अभय बसु भी घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन उन्होंने घटना के बारे में कोई भी स्पष्ट जानकारी देने से मना कर दिया. बहरहाल एक पर एक घटी इन दो घटनाओं ने मां और बेटे के रिश्ते पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *