सिलीगुड़ी: अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर एक रेस्टोरेंट में काम कर रहा था एक बांग्लादेशी नागरिक, आखिरकार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत भोरेर आलो थाने की पुलिस ने उस बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया | बता दे कि, गुरुवार शाम को आमबाड़ी संलग्न बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत फराबारी इलाके के एक रेस्टोरेंट से बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम मंजू कुमार उर्फ मंजू सिन्हा और वह बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले का रहने वाला बताया गया है | पुलिस सूत्रों के अनुसार मंजू कुमार 2016 में रायगंज भारत बांग्लादेश सीमा चौलहाटी इलाके से देश में दाखिल हुआ था,विभिन्न स्थानों में रहने के बाद बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के फराबारी क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में काम कर रहा था और इसी दौरान उसने फर्जी तरीके से अपना आधार कार्ड भी बनवा लिया और वह मतदान कार्ड बनाने के प्रयास में था,भोरेर आलो थाने की पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली | पुलिस ने छानबीन करते हुए कल रात बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया | शुक्रवार पुलिस ने उसे जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)