भारत के मानचित्र में सिलीगुड़ी शहर काफी महत्वपूर्ण है,क्योंकि सिलिगुड़ी कॉरिडोर पूर्वी दक्षिण एशिया में केंद्रीय स्थानांतरण का वो बिंदु है, जो भूटान, नेपाल बांग्लादेश, सिक्किम, दार्जिलिंग और पूर्वोत्तर भारत को एक दूसरे से जोड़ता है। सिलीगुड़ी अपने आप में काफी महत्वपूर्ण शहर है | देखा जाए तो बीते कुछ वर्षों से सिलीगुड़ी में तेज रफ्तार से विकास कार्य किया जा रहे हैं और इन विकास कार्यों में दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्टा एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और पहाड़ी क्षेत्र व सिलीगुड़ी के कनेक्टिविटी में सुधार लाने की कोशिश कर रहे है |
एक ओर तो जहां कोरोनेशन ब्रिज के विकल्प के लिए नए पुल निर्माण की मंजूरी केंद्र से मिल गई है, तो वहीं अब सांसद राजू बिष्टा सिलीगुड़ी के कनेक्टिविटी में सुधार और विकास को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं | दार्जिलिंग सांसद एक बार फिर केंद्रीय सड़क राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले इस दौरान उन्होंने दार्जिलिंग, तराई, डुआर्स,सिलीगुड़ी में विभिन्न केंद्रीय परियोजना के कार्यों में तेजी लाने की मांग की, इस दौरान गडकरी ने भी विभागीय अधिकारियों से इस परियोजना में जल्द अमल करने का निर्देश दिया है |
इस विषय पर सांसद राजू बिष्टा ने जानकारी देते हुए कहा कि, उन्होंने नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर अनुरोध किया है दार्जिलिंग, तराई , डुआर्स क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना अति आवश्यक है, क्योंकि इन क्षेत्रों में सुधार और विकास के लिए सड़क मार्ग सुचारू होना जरुरी है | इसके अलावा उन्होंने कई तरह के मार्गों को लेकर भी नितिन गडकरी के सामने मांग रखी,जैसे बालासन और घूम के माध्यम से दार्जिलिंग के लिए वैकल्पिक राजमार्ग की मांग की, जो की दार्जिलिंग को सिलीगुड़ी से जोड़ने वाला नया मार्ग तो होगा ही, साथ ही कार्सियांग, मिरिक, सोनादा, सुखिया पोखरी जैसे विभिन्न निचले क्षेत्रों को राजमार्ग से जोड़ने में मदद करेगा | सांसद ने सिलीगुड़ी में बढ़ती जाम को लेकर भी रिंग रोड की ओर परिवहन मंत्री का ध्यान केंद्रित किया और साथ ही दार्जिलिंग को तीस्ता से जोड़ने वाले राजमार्ग निर्माण की भी मांग की |
सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग के लिए राजमार्ग 55 का लंबे समय से विस्तार लंबित है और उन्होंने इसके रखरखाव और विकास का काम एनएचआईडीसीएल को सौंपने पर भी जोर दिया |
पहाड़ी क्षेत्रों में परिवहन विकल्प सुनिश्चित करने के लिए पर्वतमाला परियोजना के तहत रोपवे निर्माण का भी अनुरोध किया है, जिससे स्थानीय लोगों को यातायात में काफी सुविधा मिलेगी और उन्होंने यह भी कहा कि, कोरोनेशन ब्रिज के वैकल्पिक नए पुल के निर्माण से क्षेत्र में कनेक्टिविटी के साथ विकास में भी विस्तार होगा, जिससे रोजगार के नए मार्ग भी खुलेंगे |
सांसद ने बताया कि, केंद्रीय सड़क, राजमार्ग व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी सभी मांगों को गंभीरता से लिया है, इन परियोजनाओं पर जल्द अमल करने का भी निर्देश दिया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)