February 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल कालिम्पोंग दार्जिलिंग लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

बागडोगरा से दार्जिलिंग, मिरिक और कालिम्पोंग के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी?

कितना अच्छा होता अगर बागडोगरा से दार्जिलिंग, मिरिक और कालिमपोंग जाने के लिए लोग सड़क मार्ग नहीं, बल्कि वायु मार्ग को माध्यम बनाया जाता! पर्यटक बागडोगरा हवाई अड्डा पर उतर कर वहां से हेलीकॉप्टर के द्वारा दार्जिलिंग, कालिमपोंग और मिरिक पहुंच जाते! हेलीकॉप्टर से पहाड़ की खूबसूरत वादियां निहारते और मन ही मन कहते, धरती का स्वर्ग तो यही है! हालांकि यह एक सपना जैसा प्रतीत होता है.पर सपना तभी साकार होता है, जब सपनों को वास्तविकता के धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाए.

दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू विष्ट के प्रयास से इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नए-नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. उन्होंने पर्यटन और पहाड़ी जिलों में बुनियादी ढांचे में सुधार को लेकर एक अभिनव प्रयास शुरू कर दिया है. उन्होंने बागडोगरा हवाई अड्डे से दार्जिलिंग, मिरिक और कालिमपोंग के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के सपने को साकार करने के लिए भाग दौड़ शुरू कर दी है. वह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर चुके हैं और केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना तथा पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटन विकास के वादे की दुहाई दे चुके हैं.

हाल ही में केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री ने यह घोषणा की थी कि सरकार उड़ान क्षेत्रीय संपर्क योजना शुरू करेगी. इसमें छोटे हवाई अड्डों ,हेलीपैड का विकास, पूर्वोत्तर क्षेत्र में पर्यटन विकास, होमस्टे, पहाड़ी जिलों में बुनियादी ढांचे में सुधार इत्यादि पर काम किया जाएगा. दार्जिलिंग और सिक्किम जैसे क्षेत्रों में पर्यटन विकास की काफी संभावनाएं हैं. अगर इन क्षेत्रों के लिए बागडोगरा हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो जाए तो पर्यटन विकास तो होगा ही, इसके साथ ही दार्जिलिंग, कालिमपोंग, मिरिक और सिक्किम के विभिन्न जिलों में बुनियादी ढांचे में सुधार के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी.

बागडोगरा हवाई अड्डे का विस्तार कार्य शुरू हो चुका है. सिक्किम और दार्जिलिंग पहाड़ी इलाकों की संरचना कुछ ऐसी है कि वहां से नियमित रूप से सीधी विमान सेवा संभव ही नहीं है. लेकिन हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा सकती है. अगर इन पहाड़ी क्षेत्रों में हेलीपैड का विकास किया जाए तो इससे न केवल वहां के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटकों को एक नया अनुभव प्राप्त होगा. दार्जिलिंग के साथ-साथ मिरिक और कालिमपोंग में हेलीपैड का विकास कर बागडोगरा हवाई अड्डे से सीधा जोड़ने की बहुत पहले से ही मांग की जा रही है. जबकि सिक्किम के हवाई अड्डे से नियमित उड़ान सेवा शुरू नहीं होने पर विकल्प के तौर पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करके उसे बागडोगरा से जोड़ा जाना चाहिए.

सांसद राजू बिष्ट ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष अपना पक्ष रख दिया है. केंद्रीय मंत्री ने भी राजू बिष्ट को भरोसा दिया है कि जल्द ही इस संबंध में विचार किया जाएगा और उसके अनुसार सभी तरह के आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. यानी यह कहा जा सकता है कि यह कोरी कल्पना नहीं होगी. बल्कि आने वाले समय में बागडोगरा से दार्जिलिंग, मिरिक और कालिमपोंग के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो दार्जिलिंग, कालिमपोंग और मिरिक में व्यावसायिक, आर्थिक और पर्यटन के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *