कलयुग में क्या नहीं होता! कलयुग पहले भी था और आज भी है लेकिन समय के साथ कलयुग के तौर तरीके फैशन और भौतिकता की भेंट चढ़ते जा रहे हैं. रिश्तो की गरिमा अपना वजूद खोती जा रही है. पैसा और फैशन का भूत हर व्यक्ति पर सवार है. ऐसे में मर्यादा, पवित्रता, धर्म और कर्तव्य की बात बेमानी सी हो रही है.
एक जमाना था जब सास बहू का रिश्ता मां और पुत्री जैसा था. जिसमें डांट व फटकार भी थी, तो उतना ही ज्यादा प्यार और समर्पण भी था. धीरे-धीरे रिश्तों पर फैशन और भौतिकता हावी होती गई और आधुनिकता ने सास बहू के रिश्ते को खटास से युक्त कर दिया. हालांकि अभी भी सास बहू के रिश्ते में तल्खी के साथ-साथ मिठास भी होती है. परंतु कुछ बहुएं ऐसी भी होती हैं, जिनकी निगाहों मे सास इस तरह खटकने लगती है कि बहू उसे अपना दुश्मन मानकर उसे हमेशा के लिए रास्ते से ही हटा देती है.
कोलकाता में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बहू की सूटकेस में उसकी सास की लाश को ले जाते लोगों ने देखा. जिसे बहू ट्रॉली बैग में लेकर जा रही थी. यह घटना कोलकाता के कुम्हार टोली घाट के पास की है, जब स्थानीय लोगों ने दो महिलाओं को एक ट्रॉली बैग में कुछ भारी सामान ले जाते हुए देखा. उन्हें कुछ शक हुआ. लोगों ने महिलाओं की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर उन्हें रोकने की कोशिश की.
लेकिन दोनों ने जैसे उनकी कोई बात नहीं सुनी. उनके चेहरे पर हवाइयां जरूर उड़ रही थी. तब तक कुछ लोग और नजदीक आ गए और महिलाओं से रुकने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि उनके पास वक्त नहीं है. उन्हें जल्दी जाना है. भीड़ में से किसी ने पूछा कि सूटकेस में क्या है. लेकिन महिलाओं ने कोई जवाब नहीं दिया. किसी ने इसी बीच पुलिस को सूचना दे दी. तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने महिलाओं को रोका. उनसे पूछताछ की. पता चला कि दोनों महिलाएं मां बेटी हैं. उनके नाम फाल्गुनी घोष और आरती घोष है. फाल्गुनी घोष बेटी थी और उसकी मां का नाम आरती घोष है. पुलिस ने ट्रॉली बैग के बारे में उनसे पूछताछ की तो महिलाओं ने इधर-उधर की बातें करनी शुरू कर दी. पुलिस ने उनसे सूटकेस दिखाने के लिए कहा. लेकिन उन्होंने पुलिस को सूटकेस दिखाने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस का शक पुख्ता होता चला गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तुरंत ही घटनास्थल पर महिला पुलिस अधिकारी को बुलाया गया, जिसने कुछ सख्ती दिखाई. इसके बाद ट्रॉली बैग को सभी के सामने खोला गया तो उसमें एक महिला की लाश नजर आई. पुलिस ने सूटकेस ले जा रही महिलाओं को धमकाया और पूछा कि इसमें किसकी लाश और उसे कहां ले जाया जा रहा है. इस पर आरती घोष ने बताया कि ट्रॉली बैग में जिस महिला की लाश है, वह उसकी सास है. उनका नाम सुमिता घोष है.
आरती घोष और उसकी बेटी का जवाब सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. इसके साथ ही स्थानीय निवासी भी उछल पड़े. पुलिस ने तुरंत ही ट्रॉली बैग को अपने कब्जे में लिया और दोनों महिलाओं को गिरफ्तार पर थाने ले गई.उनसे पूछताछ की जा रही है. इस बीच पुलिस ने सुमिता घोष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी यह पता नहीं चल सका है कि आरती घोष का उसकी सास की लाश के साथ क्या संबंध है. क्या आरती घोष ने अपनी सास की हत्या की है या फिर हत्यारा कोई और है? यह पूरा माजरा क्या है? पुलिस दोनों ही महिलाओं से पूछताछ कर रही है.
लेकिन इस मामले को लेकर लोग हैरान और आतंकित है. कुम्हार टोली में दहशत का माहौल है. जो भी सुनता है, वही अवाक रह जाता है. स्थानीय महिलाएं कह रही हैं कि यह कैसा कलयुग है! आखिर यह पूरा माजरा क्या है. पुलिस इस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला की मौत कैसे हुई? क्या उसकी हत्या की गई थी? किसने उसकी हत्या की? क्या बहू ने अपनी सास को मारा? क्या बहू सास की लाश को ठिकाने लगाने ले जा रही थी? कई सवाल हैं जिनका उत्तर पाने की पुलिस कोशिश कर रही है. फिलहाल कोलकाता में यह घटना सुर्खियों में है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)