मणिपाल हॉस्पिटल ग्रुप के मेडिका नॉर्थ बंगाल क्लिनिक और मेडिका कैंसर अस्पताल की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया | इस दौरान उन्होंने विभिन्न पृष्ठभूमि में अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की | स्वर्गीय भारती घोष को श्रद्धांजलि देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गार्गी चटर्जी उपस्थित हुई | इस महिला दिवस पर समाज में अपने उपलब्धियां से समाज का मार्गदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर समाज में रहने वाली महिलाओं को प्रेरित करने की कोशिश की गई |
सम्मान पाने वाली महिलाओं में कोई टोटो चालक थी, तो कोई समाजसेवी, तो कोई पत्रकार, किसी ने मेकअप आर्टिस्ट के जरिए अपने हुनर को सामने लाने की कोशिश की है तो किसी ने शिक्षक बन शिक्षा की नई जोत जलाई है, ऐसी ही दृढ़ संकल्प वाली महिलाओं को उनके जज्बे और कार्य को सम्मानित किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)