10 मार्च को सशस्त्र सीमा बल के फुटबॉल टीमों का सम्मान समारोह सुधीर कुमार, महानिरीक्षक, सीमांत, स.सी बल सिलीगुड़ी एवं श्रीमती प्रतिमा सिंह, अध्यक्षा, संदीक्षा, सीमांत, स. सी बल सिलीगुड़ी की अध्यक्षता में आयोजित कर सम्मानित किया गया। त्रिपुरा के अगरतला में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में एसएसबी की पुरुष एवं महिला फुटब़ॉल टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। जहाँ पुरूषों की टीम प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही, वहीं महिला फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी लीग मैचों एवं सेमी फाइनल मैच को जीतते हुए फाइनल के लिए स्थान पक्का किया और अंतत: फाइनल मैच में भी अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए असम राइफल्स को 3-2 से हराने में सफल रही और विजेता बनी। उक्त प्रतियोगिता में श्री दुष्यंत गौड़(उप कमांडेंट), टीम प्रबंधक के नेतृत्व में 50 सदस्यीय सशस्त्र सीमा बल का दल गया था, 02 कोच, 01 डॉक्टर, 01 फिजियोथेरेपिस्ट, 20-20 सदस्यों का पुरुष एवं महिला फुटबॉल की टीमें तथा 05 सहयोगी सदस्य थे। उक्त अभिनंदन समारोह में महानिरीक्षक महोदय, संदीक्षा अध्यक्षा एवं अन्य संदीक्षा सदस्यों के द्वारा खिलाड़ियों और अन्य सदस्यों को खादा और पुष्प देकर सम्मानित किया गया तथा को पुन: मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया। टीम मैनेजर, कोच एवं टीम के कप्तानों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा किया और अपने विचार रखे। महानिरीक्षक महोदय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक टीम के रूप में इतने बड़े खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना और अपने प्रतिद्वंद्वी को हराना बहुत गौरव की बात है। महोदय ने सशस्त्र सीमा बल का परचम लहराने के लिए दोनों टीमों और सदस्यों को मुबारकबाद दी। महोदय ने असम राइफल्स के महिला फुटबॉल टीम की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया परंतु हमारे खिलाड़ियों ने उससे भी बढ़कर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया। महोदय ने खिलाड़ियों को अपने ताज को बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया। महोदय ने सभी खिलाड़यों से हार से भी सीख लेने के लिए प्रेरित किया। तदोपरांत खिलाड़ियों का महानिरीक्षक महोदय एवं संदीक्षा अध्यक्षा महोदया के साथ समूह फोटोग्राफ का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान योगेश कुमार, कमांडेंट, 41वीं वाहिनी, स.सी.बल रानीडांगा, श्रीमती स्मिता सिंह, संदीक्षा अध्यक्षा, 41वीं वाहिनी, स.सी.बल रानीडांगा, दीपक क्षेत्री, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण एवं संदीक्षा सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)