April 1, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

31 दिसंबर तक देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल स्टेशन होगा एनजेपी!

सिलीगुड़ी, पहाड़, तराई और डुआर्स का इकलौता न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन अब एक नई पहचान के रूप में सामने आ रहा है. कटिहार डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में आने वाला एनजेपी रेलवे स्टेशन पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. वर्तमान में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से अप तथा डाउन मिलाकर लगभग 50 जोड़ी से ज्यादा रेलगाड़ियों का आवागमन होता है. यह पूर्वोत्तर का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है. यही कारण है कि इस रेलवे स्टेशन पर देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल बनाया जा रहा है.

बस कुछ दिनों की ही बात है. इसी साल के आखिर तक न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय यात्री सुख सुविधाओं से युक्त एक आधुनिक अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल स्टेशन के रूप में नजर आएगा. और यह देश का पहला अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल स्टेशन के रूप में शुमार होगा. 30 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसके विकास कार्य का शिलान्यास किया गया था. उसके बाद से लगातार ही इस पर काम चल रहा है.

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर तक न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन को अंतिम रूप दे दिया जाना है. तब यह एक अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल स्टेशन के रूप में नजर आएगा, जहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलने जा रही है. एनजेपी रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देने के लिए रेलवे ने 303.17 करोड रुपए खर्च किए हैं या खर्च किया जाना है. फिलहाल पार्किंग क्षेत्र का काम पूरा हो चुका है और यह आरंभ भी हो चुका है.

उपरोक्त के अलावा और भी कई बुनियादी कार्य यहां संपन्न हो चुके हैं.यात्रियों को उन्नत सुविधा कैसे मिल सकती है, अगर यह देखना हो तो एनजेपी रेलवे स्टेशन पर आए और यहां के विकास कार्यों का दीदार करें. स्टेशन का इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कार्य पूरा होने पर ऐसा अनुभव होगा जैसे यात्री एयरपोर्ट पर आ गये हों.

जहां तक विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन पर सुविधाओ और संसाधनों की बात है, तो 12 स्केलेटर और 10 लिफ्ट तैयार किये जा रहे हैं. इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे टर्मिनल भी शामिल है. इस स्टेशन का कायाकल्प और पुन:विकास इस प्रकार से किया जा रहा है जैसे 45 साल तक यात्रियों की आवश्यकता की पूर्ति होती रहे.

खुद एनएफ रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा बताते हैं कि एनजेपी रेलवे स्टेशन पूरे भारत में इकलौता स्टेशन होगा, जहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा प्राप्त होगी. प्लेटफार्म की संख्या में और बढ़ोतरी की जाएगी. स्टेशन पर 9 ब्रॉड गेज तथा नैरो गेज के दो प्लेटफार्म होंगे. वर्तमान में यहां 6 ब्रॉड गेज और दो नैरो गेज के प्लेटफार्म है. एनजेपी रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ उत्तर और दक्षिण दिशा में अभूतपूर्व विकास किया जा रहा है. यहां एयरपोर्ट की तरह ही यात्रियों के आने और जाने के अलग-अलग मार्ग निर्धारित होंगे. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि एनजेपी रेलवे स्टेशन का हुलिया बदलने की प्रक्रिया इसी साल पूरी हो जाएगी.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *