सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के बाद अब रेलवे की ओर से लोगों को जमीन से बेदख़ल किय जा रहा है | बता दे कि, न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस स्टेशन के सामने के दुकानदारों ने बेदखली के डर से गुरुवार को एडीआरएम कार्यालय का घेराव कर दिया। बताया जा रहा है कि, रेलवे अधिकारियों ने क्षेत्र के दुकानदारों को अपनी दुकानें खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है। इस नोटिस को लेकर दुकानदारों में रोष है। दुकानदारों का कहना है कि, वे लंबे समय से यहां कारोबार कर रहे हैं। उनकी आजीविका पूरी तरह से इन दुकानों पर निर्भर है। यदि रेलवे अधिकारी उन्हें बेदखल करने की योजना बनाते हैं तो उनकी आजीविका खतरे में पड़ जाएगी। इस दौरान दुकानदारों ने कहा कि, रेलवे की बेदखली योजना अमानवीय है और उनके पुनर्वास की कोई व्यवस्था किए बिना यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने नोटिस को तत्काल वापस लेने और वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)