सिलीगुड़ी: की सड़कों पर देश के प्रधान मंत्री के पुतले को जलाया गयादार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद द्वारा सिलीगुड़ी में विरोध कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधान मंत्री का पुतला फूंका गया | जीवन रक्षक दवाओं की बढ़ी हुई कीमत और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी हटाने की मांग को लेकर सिलीगुड़ी में विरोध प्रदर्शन किया गया। दार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद (समातल) ने शुक्रवार को यह विरोध प्रदर्शन किया | बता दे कि,इस दिन दार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य सिलीगुड़ी के अस्पताल मोड़ पर एकत्र हुए और रैली करते हुए हाशमी चौक पहुंचे। बाद में उन्होंने हाशमी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि, अगर दवाओं की कीमत तुरंत कम नहीं की गई तो तृणमूल छात्र परिषद आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)