April 16, 2025
Sevoke Road, Siliguri
मौसम लाइफस्टाइल

इस साल झूमकर बरसेगा बादल! बाढ़ व मूसलाधार बारिश से क्या उत्पन्न होगी प्रलय की स्थिति?

भारतीय मौसम विभाग ने एक अनुमान जारी कर लोगों को डरा दिया है. भारतीय मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी आज ही आई है. इस भविष्यवाणी के बाद देश भर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. कई लोग तो इसे एक चेतावनी के रूप में ले रहे हैं, तो कई लोग आने वाली मुसीबत पर विचार करते हुए सहमे हुए हैं. सवाल यह है कि क्या इस साल तबाही आने वाली है?

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल गर्मी का रिकॉर्ड तो टूटेगा ही, बारिश भी अब तक का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम विभाग ने इस साल मानसून के दौरान औसत से 105% बारिश की संभावना जताई है. यह बारिश देश भर में हो सकती है. हालांकि लद्दाख, पूर्वोत्तर और तमिलनाडु में कम बारिश की संभावना है.

हालांकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी को लेकर विशेषज्ञों में खुशी देखी जा रही है.उनका मानना है कि इस साल मानसून झूम झूम कर बरसाने वाला है. इससे फसल अच्छी होगी और पर्यावरण में भी काफी सुधार होगा. इसके साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी यह एक अच्छी खबर है. अगर 2025 में देश भर में सबसे अधिक 105% बारिश होती है तो अब तक का बारिश का सारा रिकॉर्ड टूट जाएगा.

भारतीय मौसम विभाग का यह आकलन इस साल अल नीनो और इंडियन ओशियन डाइपोल सामान्य रहने के बाद आया है. यह दर्शाता है कि मानसून अच्छा होगा और अनुकूल होगा. जानकारों के अनुसार यूरेशिया और हिमालय क्षेत्र में बर्फ की मात्रा कम होगी. इसलिए विशेषज्ञ मानते हैं कि हिमालय क्षेत्र में बर्फ कम होने से मानसून की बारिश औसत से अधिक होती है.

भारतीय मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया है कि 2025 में मानसून सीजन के दौरान अधिक बारिश होने की संभावना है.अब तक मानसून के दौरान औसत बारिश 87 सेंटीमीटर होती है. लेकिन इस बार औसत 105% तक रहने का अनुमान है. मौसम विशेषज्ञ मानते हैं कि जब बारिश अच्छी होगी तो किसानों को अच्छी फसल मिलेगी.

मृत्युंजय महापात्र के अनुसार इस साल गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है, तो उसका संतुलन अधिक वर्षा से होगा. जिससे ग्लोबल वार्मिंग का उतना ज्यादा असर नहीं होगा.अप्रैल महीने से लेकर जून तक लू जारी रह सकती है. यह प्रचंड रूप दिखा सकती है. अत्यधिक गर्मी के कारण जल संकट उत्पन्न हो सकता है. हालांकि पूरे देश में समान वर्षा वितरण नहीं हो सकता है. जो भी हो, भारतीय मौसम विभाग के ताजा अनुमान के बाद लोगों में एक कौतूहल व्याप्त है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *