April 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में दिनदहाड़े ऐसा क्या हुआ कि लोग स्तब्ध रह गए!

सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में उस समय हंगामा मच गया, जब एक नाबालिग लड़की को सब्ज बाग दिखाकर कोई प्रौढ व्यक्ति उसे अपने साथ ले जाना चाहता था. लड़की उसके साथ जाना नहीं चाहती थी. दोनों की बातचीत सुनकर कुछ लोगों को प्रौढ व्यक्ति पर शक हुआ. उन्हें लगा कि यह व्यक्ति लड़की को बहला फुसलाकर कहीं ले जाना चाहता था. वह व्यक्ति बार-बार लड़की को यह बताने की कोशिश कर रहा था कि उसके पास काफी पैसा है. वह बार-बार अपनी अमीरी का लड़की के सामने बखान कर रहा था.

संदेह गहराते ही कुछ लोगों ने उन दोनों को रोक कर उनसे पूछताछ करनी शुरू कर दी. इसी बीच वहां कई लोग जमा हो गए. इनमें व्यवसायी, दुकानदार और साधारण लोग शामिल थे. व्यक्ति बता रहा था कि लड़की को वह अपने साथ ले जा रहा था. क्योंकि वह उसे जानती थी. तथा उसकी रिश्तेदार थी. परंतु लड़की और उस प्रौढ व्यक्ति की बातचीत से लगा कि वह व्यक्ति लड़की को कहीं जबरन ले जाना चाहता था.

जब लोगों ने प्रौढ व्यक्ति से पूछा कि वह लड़की को कैसे जानता है तो उसने इसका गोल मोल जवाब दिया. इससे लोगों का शक उस पर ज्यादा बढ़ गया. उन्होंने लड़की को उस व्यक्ति से अलग किया और व्यक्ति से सच-सच बताने को कहा. लेकिन वह यही बात कहता रहा कि लड़की उसकी जान पहचान की है. इसलिए वह उसे ले जाने आया है. इस बीच इस मामले की जानकारी प्रधान नगर पुलिस को दे दी गई थी.

स्थानीय व्यवसायी और प्रबुद्ध लोग सोच नहीं पा रहे थे कि क्या किया जाए. कुछ देर तक सच्चाई पता करने की कोशिश की जाती रही. तभी एक कार में कुछ और लोग वहां पहुंच गए. पता चला कि यह लोग किसी लड़की को ढूंढ रहे थे. वह क्रांति से लड़की का पीछा करते हुए वहां पहुंचे थे. उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि जिस लड़की की तलाश में वह वहां पहुंचे थे, उस लड़की को संदिग्ध व्यक्ति के साथ पकड़कर रखा गया है.

क्रांति से आए लोगों को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद लड़की और उसके साथ आए व्यक्ति की तस्वीर दिखाई. उन्होंने तुरंत ही पहचान लिया कि जिस लड़की की तलाश में वे वहां पहुंचे थे, वही लड़की तस्वीर में नजर आ रही थी. स्थानीय लोग उन सभी को लेकर वहां पहुंचे, जहां लड़की को प्रौढ व्यक्ति के साथ रखा गया था. इस बीच सच उगलवाने के लिए कुछ लोगों ने व्यक्ति के साथ हाथापाई भी की थी.

धीरे-धीरे इस मामले की जानकारी स्थानीय व्यवसायियों को हुई तो उन्होंने क्रांति से आए लोगों से अपने तरीके से पूछताछ करनी शुरू कर दी. लड़की को देखते ही एक युवक ने उसे पहचान लिया. लड़की युवक की भतीजी थी. युवक ने बताया कि उसकी भतीजी क्रांति से गायब हुई थी, जिसे वह तलाश करते हुए सिलीगुड़ी पहुंचा था. यहां पता चला कि सिलीगुड़ी जंक्शन में उसकी भतीजी को अगवा करने की कोशिश की जा रही थी. इस बीच प्रधान नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने क्रांति से आए लड़कों तथा संदिग्ध प्रौढ समेत लड़की को अपनी गाड़ी में बैठाया और प्रधान नगर थाना ले गई. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *