सिलीगुड़ी: इन दिनों राज्य के विभिन्न क्षेत्रो में वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे है और राज्य के कई क्षेत्रों से अप्रिय घटना की खबरें भी सामने आ रही है | वहीं एसएससी नौकरी भर्ती में हुए भ्रष्टाचार को लेकर अब विभिन्न राजनीतिक दल मुख्यमंत्री को घेर रहे हैं, तो साथ ही वक्फ बिल को लेकर हो रहे विरोध के दौरान हिंसा घटनाएं भी घटित हो रही है | एसएससी भर्ती में हुए भ्रष्टाचार और वक्फ बिल के विरोध में राज्य के विभिन्न हिस्सों में हो रहे अशांत माहौल को लेकर सिलीगुड़ी में विरोध प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफा की मांग की गई | सोमवार को मुख्यमंत्री के इस्तीफा की व राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने हाशमी चौक पर पोस्ट लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण सड़क जाम की स्थिति बन गई, प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पुतले को जलाने की कोशिश की, इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई | पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित में किया, वहीं इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण बन गया था |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)