सिलीगुड़ी: पहलगाम हमले के बाद से ही भारत में एक आतंक का माहौल बना हुआ है और इसको लेकर देश के हर क्षेत्र में सुरक्षा पर प्रशासन की सख्त नजर बनी हुई है | अब उत्तर बंगाल के मुख्य रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमले की आशंका जताई गई है और कड़ी सुरक्षा की जा रही है | वहीं डॉग स्क्वॉड द्वारा तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है और आतंकी हमले की आशंका के चलते मैनागुड़ी, धूपगुड़ी, चंगराबांदा रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर बिप्लब दत्ता ने बताया कि, प्रशासन की ओर से सख्त हिदायत दी गई है कि, सुरक्षा को लेकर नजरदारी बढ़ा दी जाए | वहीं उन्होंने यह भी बताया कि, बांग्लादेश सीमा क्षेत्र होने के कारण रेलवे स्टेशन और विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त गश्ती की जा रही है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो उसको लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)