सिलीगुड़ी: बैंक का रुपया नहीं चुकाने पर आज बैंक ने एक घर को अपने कब्जे में लिया | बता दे कि, यह मामला सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 3 गुरुंग बस्ती इलाके की है, इस मामले को लेकर उस क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया | सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, इस परिवार ने घर बनाने के लिए बैंक से लोन लिया था, कई महीनो तक तो लोन के रुपए ठीक से दिए गए, लेकिन 6 महीने से वह लोन नहीं दे पा रहे थे, बैंक ने इस मामले को लेकर शिकायत भी की, लेकिन जब किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई, तो यह मामला कोर्ट में दर्ज किया गया और कोर्ट ने घर को कब्जे में लेने का आदेश दिया, बीते जनवरी महीने में बैंक के अधिकारी प्रधान नगर थाने की पुलिस के साथ गुरुंग बस्ती के उस घर में पहुंचे थे, लेकिन उस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था और बैंक के कर्मचारी वापस लौट गए थे | वहीं इस घटना के 3 महीने के बाद आज कोर्ट के आदेश पर बैंक के अधिकारी फिर से उस घर में पहुंचे और प्रधान नगर थाने की पुलिस भारी संख्या में मौजूद है | इस घटना के बाद उस क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया, बैंक के अधिकारियों द्वारा पुलिस की उपस्थिति में घर को कब्जे में लेने की प्रक्रिया जारी है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)