सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष “सरासरी शंकर” कार्यक्रम के तहत आज वार्ड नंबर 47 के प्रमोदनगर इलाके में पहुंचे और खराब सड़क, पानी की समस्या को लेकर लोगों की शिकायत सुनी ।स्थानीय लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि, वे लंबे समय से सड़क की खराब स्थिति,और पानी की किल्लत से परेशान हैं। स्थानीय निवासी मंजू बनिक ने कहा, सड़क की हालत बहुत खराब है, बारिश के दिनों में चलना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा बिजली के खंभे होने के बावजूद लाइट ठीक से नहीं जलती, और उन्होंने यह भी कहा कि, शिकायतों के बावजूद वार्ड नंबर 47 के पार्षद ने मामले की सुध नहीं ली है । एक अन्य स्थानीय निवासी तुलसी लामा ने कहा, पानी की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। पार्षद को सूचित किए जाने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। इस बारे में विधायक शंकर घोष ने कहा, “अगर विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आती है, तो ये सभी समस्याएं नहीं रहेंगी। हम सिलीगुड़ी के हर वार्ड और बूथ पर जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। प्रमोदनगर इलाके में कई समस्याएं हैं। हम यह भी जांच करेंगे कि,जल परियोजना का काम कितना आगे बढ़ा है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)