जैसा कि पहले से ही उम्मीद की जा रही थी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी को एक बड़ा तोहफा दिया है. आज सिलीगुड़ी जरूर धन्य हो गया होगा! जानकार मानते हैं कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने घोषणा की है, अगर उस पर अमल किया गया तो सिलीगुड़ी विकास के मामले में राज्य के सभी शहरों को पीछा छोड़ देगा. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा उद्योगपतियों और व्यवसाईयों के सिनर्जी कार्यक्रम में की, जिसका आयोजन स्थानीय दीनबंधु मंच में किया गया था.
सिलीगुड़ी में एक इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर और 100 कमरों वाला होटल बनाने की घोषणा की गई है. इससे सिलीगुड़ी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बढ़ेगी. यहां बड़े-बड़े निवेश आएंगे. वर्तमान में पूरे राज्य में दो इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर है. एक दीघा में है. 100 रूम वाला होटल दीघा का आकर्षण माना जाता है. जबकि कोलकाता में विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर की पहल पहले से ही की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिलीगुड़ी के महत्व को देखते हुए सिलीगुड़ी में भी एक इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर होना चाहिए.
सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल हमेशा से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है.यहां की मनोरम और नैसर्गिक छवि आने वाले लोगों को प्रभावित करती है. सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में घूमने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. यहां इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर हो जाने से व्यवसाय और उद्योग जगत को पर्याप्त लाभ होगा. मिली जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल यूनिवर्सिटी के नजदीक ही जगह का चुनाव भी कर लिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने इसके लिए दो स्थानों की पहचान की है. हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जगह इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के लिए छोटी पड़ सकती है.
यहां इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जा सकता है. 4 एकड़ भूमि में इंडस्ट्रियल पार्क तो हो सकता है. और भी स्थान देखा गया है. उन्होंने कहा कि अन्य स्थान, जिसे चिन्हित किया गया है, 10 एकड़ भूमि में केंद्र बनाया जाएगा. जबकि 8 एकड़ भूमि का इस्तेमाल शॉपिंग मॉल के लिए किया जाएगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उद्योग और व्यवसाय के अलावा मंच पर दीघा के जगन्नाथ धाम की भी चर्चा की.
उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल से बहुत से लोग जगन्नाथ धाम जाना चाहते हैं. ऐसे श्रद्धालुओं के लिए उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों से 6 वोल्वो बसों की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों से ये वोल्वो बसें दीघा के लिए चलेंगी, जहां श्रद्धालु जगन्नाथ धाम का दर्शन कर सकेंगे.
पहली बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार के लोगों के लिए भी ऐसी घोषणाएं की हैं, जिन पर अमल किया गया तो इन जिलों के हजारों बेरोजगार युवकों को काम मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर बंगाल में चार इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाएंगे.इनमें से दो पार्क जलपाईगुड़ी जिले में होंगे. जबकि दो पार्क अलीपुरद्वार में बनाए जाएंगे. इसके लिए कुल 123 एकड़ भूमि उपयोग में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल पार्क के बनने से यहां के 4200 लोगों को रोजगार मिलेगा.
मुख्यमंत्री के अनुसार इन सभी प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार 79 करोड रुपए खर्च करेगी. राज्य सरकार औद्योगिक इकाइयों के लिए 2500 एकड़ भूमि पहले ही अधिकृत कर चुकी है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद सरकार को 25000 करोड़ राजस्व की प्राप्ति होगी. मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि कम से कम 75 हजार नौकरियां पैदा होंगी. यह देखना होगा कि मुख्यमंत्री ने घोषणाएं तो कर दी है, लेकिन प्रोजेक्ट को अमली जामा कब तक पहनाया जाता है!