सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर के जंक्शन में कल शाम उत्तेजना का माहौल बन गया | बता दे कि, बस के काउंटर उद्घाटन के मौके पर साझेदारी पर हुए विवाद को लेकर उस क्षेत्र में विवाद शुरू हो गया और हाथापाई भी हो गई, उस दौरान जब पुलिस पहुंची तो पुलिस के साथ भी अभद्र किया गया | इस मामले में विजेंद्र कपूर उर्फ मासूम और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है | बता दे कि, विजेंद्र कपूर उर्फ मासूम एक नंबर वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था, उसके बाद से ही वे राजनीतिक दल से दूर थे लेकिन इस घटना के बाद वे चर्चा में बने हुए है |
जानकारी अनुसार कल जंक्शन में बस काउंटर का उद्घाटन था, इस दौरान साझेदारी को लेकर विवाद खड़ा हो गया पहले तो बहस शुरू हुई उसके बाद उस बहस ने विकराल रूप धारण कर लिया और मारपीट होने लगी | वहीं सूचना मिलते ही जब प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो विजेंद्र कपूर और उसके भाई ने पुलिस के साथ ही अभद्र व्यवहार किया और हाथापाई पर उतर आए | पुलिस पर हमले को लेकर मामला दर्ज किया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | वहीं इस मामले के आईसी ने बताया कि, दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है और , बस के काउंटर को लेकर यह झड़प हुई थी |
घटना
उत्तर बंगाल
सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी जंक्शन में मचा बवाल, पुलिस के साथ हाथापाई !
- by Gayatri Yadav
- June 9, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1522 Views
- 4 months ago

Share This Post:
Related Post
durga puja, newsupdate, Politics, WEST BENGAL, westbengal
सियासी रंग में रंगते दुर्गा पूजा पंडालों का औचित्य
September 20, 2025