क्या सिलीगुड़ी शहर अपराध मुक्त हो जाएगा? क्या सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अभियान से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे? क्या शहर में चोरी छिनताई की घटनाएं कम हो जाएंगी?इस तरह के कई सवाल लोगों के मन में है. लेकिन शुक्रवार की रात शहर के लोगों ने देखा है किस तरह से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के उच्च अधिकारी जनता में व्याप्त भय को दूर करने के लिए सड़कों और गलियों का चक्कर लगाते रहे… पुलिस के इस अभियान से शहर के लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. खासकर महिलाएं पुलिस की कार्रवाई और अभियान से खुशी महसूस कर रही हैं. शहर के अमन चैन पसंद लोग यही चाह रहे हैं कि सिलीगुड़ी पुलिस का यह विशेष गश्त अभियान लगातार चलते रहना चाहिए.
सिलीगुड़ी शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के चलते नागरिकों में व्याप्त भय को दूर करने और पुलिस एवं कानून में भरोसा बढ़ाने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान में पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में रात्रि गश्त लगा रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों में सिलीगुड़ी में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. शहर में आए दिन चोरी और तस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसके अलावा चेन की छिनताई की लगातार दो घटनाएं हुई. उससे पहले हिलकार्ट रोड में एक ज्वेलर्स की दुकान में डकैती की घटना घटी. एटीएम लूटा गया. चोरों का तो आतंक इस कदर बढ़ गया है कि चोर मंदिर मस्जिद के लाउडस्पीकर तक चोरी कर रहे हैं. इस तरह से आपराधिक घटनाओं के बढ़ जाने से नागरिकों का पुलिस एवं कानून में भरोसा टूट रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने पूरे शहर और आसपास के इलाकों में रात्रि भ्रमण (गश्त) का अभियान शुरू किया है.
सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर श्री सुधाकर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने देर रात्रि शहर के विभिन्न स्थानों का परिदर्शन किया. वे अलग-अलग पुलिस वैन में उन इलाकों में भी गए, जहां आपराधिक वारदातें ज्यादा हो रही हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का यह अभियान शहर के नागरिकों को भय से मुक्ति दिलाना था. वे सिलीगुड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में शहर की गलियों तक पेट्रोलिंग करते रहे. पुलिस कमिश्नर श्री सुधाकर के साथ तीन डीसीपी रैंक के अधिकारी भी शामिल रहे. इसके अलावा उनके साथ विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारी भी शामिल थे.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के उच्च अधिकारियों का यह अभियान रात्रि लगभग 11:00 बजे भक्ति नगर थाना के अंतर्गत चेक पोस्ट से शुरू हुआ. एक शॉपिंग मॉल और आसपास के कई इलाकों में गश्त लगाने के बाद पुलिस टीम सेवक रोड होते हुए सूर्य सेन इलाके में पहुंची. वहां से बागराकोट होते हुए हिलकार्ट रोड पर उनकी गश्त जारी रही. वह शहर के गली, मोहल्ले, शॉपिंग मॉल, बाजार इत्यादि विभिन्न स्थानों में गश्त करते नजर आए. पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान लोगों में व्याप्त भय को दूर करने का प्रयास किया.
पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं से भी बातचीत की. उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस उनके साथ खड़ी है. अपने बीच पुलिस को देखकर महिलाओं का भय काफी हद तक दूर भी हुआ. लोगों ने बताया कि पुलिस का यह अभियान काफी अच्छा है. इससे शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगी और असामाजिक तत्वों का मनोबल टूटेगा. डीसीपी पश्चिम विश्व चंद्र ठाकुर ने कहा कि रात के समय अगर नशेड़ियों के द्वारा किसी तरह की शरारत की जाती है तो पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी.
कहा जाता है कि सूर्यसेन इलाका असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है. यहां दिनदहाड़े छिनताई की घटनाएं घटती हैं. खबर समय को मिली जानकारी के अनुसार डीसीपी पूर्व, डीसीपी पश्चिम और डीसीपी मुख्यालय ने पिछली रात सूर्य सेन इलाके में पैदल गश्त लगाया और इलाके के लोगों का भरोसा बढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस अधिकारियों से बातचीत करके लोगों को एक सुरक्षात्मक वातावरण मिला. अपने अभियान के क्रम में पुलिस अधिकारियों ने रात्रि के समय बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों को रोककर हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की आखिरी चेतावनी दी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रोजाना रात्रि के समय इसी तरह से शहर में गश्त लगाते नजर आएंगे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहले से नागरिकों का विश्वास और भरोसा जीतने के लिए पेट्रोलिंग, विनर्स आदि व्यवस्थाएं चल रही है, वह तो चलती ही रहेगी. इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का यह अभियान भी नियमित रूप से चलता रहेगा. इस अभियान से शहर में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने और लोगों में कानून के प्रति भरोसा बहाल करने में सफलता मिलेगी, यह उम्मीद की जा रही है.