शहर में लगातार दो जगहों पर बुजुर्गों को निशाना बनाकर क्लोरोफॉर्म से बेहोश कर सोने के गहने लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। न्यू पालपाड़ा और शारदा पल्ली में एक जैसी दो वारदातों के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था ।
पहली वारदात न्यू पालपाड़ा में हुई थी, जहां एक बुजुर्ग को क्लोरोफॉर्म सुंघाकर सोने की चेन और अंगूठी लूट ली गई थी। उसी दिन सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 37 स्थित शारदा पल्ली इलाके में भी ऐसा ही एक और मामला सामने आया।
शारदा पल्ली की घटना में दो बदमाश मोटरसाइकिल से आए और रत्ना दत्ता नामक एक बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे। घंटी बजाकर उन्होंने खुद को पीतल और सोने के सामान की सफाई करने वाला बताया। जैसे ही महिला दरवाजा खोलकर बाहर आईं, आरोप है कि उन्होंने उनके चेहरे पर क्लोरोफॉर्म स्प्रे कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गईं। इसके बाद आरोपी महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही आशीघर आउटपोस्ट की पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई की और कुछ ही घंटों में एनजेपी के एक लॉज से दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं — पंकज साव और पांडव कुमार, जो शारदा पल्ली की घटना में सीधे तौर पर शामिल थे।
जांच में सामने आया कि न्यू पालपाड़ा और शारदा पल्ली दोनों ही वारदातें एक ही गिरोह द्वारा अंजाम दी गई थीं। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया, जहां पूछताछ के दौरान एक और नाम सामने आया — अनिल डोम, जो एनजेपी के गेट बाजार इलाके का निवासी है।
पुलिस के अनुसार, अनिल डोम ने लूटे गए सोने के गहनों को अपने पास छिपाकर रखा था। कल उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया और उसके घर से सारे गहने बरामद कर लिए गए।
आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है और पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
इस कार्रवाई को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।