सिलीगुड़ी नगर निगम के तत्वावधान में और बंगाल स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित ‘मेयर कप’ अंतर विद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025 का आज भव्य शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम सिलीगुड़ी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में नगर निगम के अधिकारी, स्कूल प्रतिनिधि एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है टेबल टेनिस जैसे खेल को स्कूल स्तर पर बढ़ावा देना और नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना।
बच्चों में प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखा गया। आयोजन के अंत में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
सिलीगुड़ी नगर निगम की यह पहल खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।