बीजानबाड़ी ब्लॉक के तहत गोक इलाके में कल शाम करीब 4 बजे एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक विशाल चट्टान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 6 वर्षीय बच्ची भी शामिल है।
परिजनों के अनुसार, मृतक बच्ची समांता लिम्बू अपनी मां और भाई प्रणिल योगी के साथ पीने के पानी के स्रोत की मरम्मत करने गई थी। यह पानी का स्रोत भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में क्षतिग्रस्त हो गया था। जब तीनों लोग पहाड़ी की तलहटी में जाकर पाइपलाइन ठीक कर रहे थे, तभी अचानक ऊपर से एक बड़ी चट्टान गिर गई।
इस हादसे में प्रणिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची समांता को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ना पड़ा। समांता की मां इस हादसे में बाल-बाल बच गईं क्योंकि वह घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर थीं जब चट्टान गिरी।
समांता के चाचा उदय लिम्बू ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों शवों को आज पोस्टमॉर्टम के लिए दार्जिलिंग जिला अस्पताल लाया गया और इसके बाद उन्हें उनके पैतृक गांव ले जाया गया।
प्रणिल योगी मूल रूप से कर्सियांग के सिंगेल क्षेत्र के निवासी थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से गोक में ही रह रहे थे।
भारी बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में लगातार भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।