सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों में फुटपाथों पर अवैध कब्ज़ा कर धड़ल्ले से दुकानदारी की जा रही थी। कई जगहों पर तो फुटपाथ गाड़ियों और टोटो (ई-रिक्शा) की पार्किंग में तब्दील हो गए थे, जिससे आम राहगीरों को रोज़ाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
इसी स्थिति को देखते हुए शनिवार को जलपाई मोड़ ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। बर्धमान रोड और एसएफ रोड के आस-पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर यह अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान फुटपाथ पर अवैध रूप से लगाए गए दुकानों और होर्डिंग्स को हटाया गया। इसके साथ ही उन गाड़ियों को भी ज़ब्त किया गया, जो लंबे समय से फुटपाथ पर खड़ी होकर पैदल चलने वालों के लिए बाधा बन रही थीं।
development
incident
newsupdate
siliguri
siliguri metropolitan police
westbengal
उत्तर बंगाल
सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में फुटपाथ अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान
- by Ryanshi
- July 19, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 482 Views
- 2 months ago
