सिलीगुड़ी | 21 जुलाई 2025:सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (SSB), सिलीगुड़ी द्वारा आज बाइचुंग भूटिया फुटबॉल अकादमी परिसर में एक बृहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 400 पौधे लगाए गए।
इस आयोजन का नेतृत्व श्री वंदन सक्सेना, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री सुधीर कुमार, सेवानिवृत्त महानिरीक्षक, जिन्होंने पर्यावरणीय पहल के प्रति अपने समर्थन और उत्साह को व्यक्त किया।
इस अवसर पर उप महानिरीक्षक श्री ए. के. सी. सिंह, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जवान और बलकर्मी भी उपस्थित रहे तथा सभी ने मिलकर पौधारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की खास बात रही भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी व बाइचुंग भूटिया फुटबॉल अकादमी के संस्थापक श्री बाइचुंग भूटिया की गरिमामयी उपस्थिति। उनके साथ जुड़ने से कार्यक्रम में एक विशेष प्रेरणादायी ऊर्जा का संचार हुआ।
पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल वातावरणीय संरक्षण को प्रोत्साहित करना था, बल्कि समाज में सामूहिक सहभागिता और जागरूकता के महत्व को भी उजागर करना था।
SSB की यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, हरित और सुरक्षित पर्यावरण की दिशा में एक सार्थक कदम मानी जा रही है।
सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी की यह पर्यावरणीय जिम्मेदारी और जनभागीदारी की मिसाल निश्चित ही समाज में सकारात्मक संदेश देने वाली है।