सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की भक्तिनगर थाना और आशिघर आउटपोस्ट की संयुक्त टीम ने बुधवार को हुए एटीएम लूटकांड में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बिहार के सुपौल जिले से उजेर खान नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से हरियाणा का निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते बुधवार आशिघर इलाके में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम से करीब 14 लाख रुपये लूटे गए थे। लूट की इस वारदात को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था। उजेर खान उन्हीं में से एक है। लूट के दौरान आरोपियों ने गैस कटर का इस्तेमाल किया, जिससे एटीएम में आग लग गई थी। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने एक मोटरसाइकिल और एक टाटा सूमो वाहन चोरी कर घटना को अंजाम दिया था।
घटना के बाद उजेर खान फरार होकर बिहार चला गया था और वहां से हरियाणा भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन पुलिस ने एक कंटेनर वाहन के जरिए भागने की उसकी योजना को नाकाम कर दिया। भक्तिनगर थाना और आशिघर आउटपोस्ट की पुलिस टीम ने उसे बिहार से गिरफ्तार कर लिया।
आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने की मांग की है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर बाकी चार फरार आरोपियों का पता लगाने और लूटी गई राशि की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की विशेष टीमें फिलहाल अन्य राज्यों में दबिश दे रही हैं, ताकि इस बड़े लूटकांड के बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।