July 27, 2025
Sevoke Road, Siliguri
crime siliguri siliguri metropolitan police theft case

कमर में हथियार लेकर घूम रहे युवक को एनजेपी पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा !

The NJP police caught a young man red-handed while he was roaming around with a weapon in his waist.

सिलीगुड़ी, 26 जुलाई:रात के अंधेरे में कमर में हथियार लेकर एक युवक जबराभिटा अंडरपास इलाके में घूम रहा था।गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना की सादा पोशाक की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को हथियार सहित रंगेहाथ पकड़ लिया।पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10 बजे एनजेपी थाना अंतर्गत जबराभिटा अंडरपास के पास वह युवक कमर में हथियार छिपाकर संदिग्ध रूप से घूम रहा था।जैसे ही उसने पुलिस को देखा, वह भागने की कोशिश करता है लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया।पकड़े गए युवक का नाम दीपंकर सरकार है और वह भाषा मादानी बाजार इलाके का निवासी बताया जा रहा है।फिलहाल यह जांच की जा रही है कि युवक के पास यह हथियार आया कहां से और वह आखिर इसे लेकर क्यों घूम रहा था।पूरे मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।शनिवार को आरोपी युवक को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *