सिलीगुड़ी, 26 जुलाई: भारत-नेपाल सीमा पर एक बांग्लादेशी नागरिक को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है। भारत-नेपाल सीमा के पानिटंकी इलाके में, एसएसबी की 41वीं बटालियन ने उसे भारतीय सीमा के 91 नंबर पिलर के पास संदेहास्पद हालत में घूमते हुए देखा और उसे पकड़ लिया।पूछताछ के दौरान युवक की बातों में असंगति पाए जाने पर उसके पास मौजूद सभी दस्तावेज और बैग की तलाशी ली गई।इसके बाद युवक ने कबूल किया कि वह बांग्लादेश का निवासी है।गिरफ्तार युवक का नाम अतीत राय, पिता का नाम गजेन्द्रनाथ राय है।उसकी उम्र 28 वर्ष है और वह बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के खानगांव, थाना पिरगंज का रहने वाला है।उसके पास से बांग्लादेशी नागरिकता के दस्तावेज,बांग्लादेश का मोबाइल फोन, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड,बांग्लादेश के एक संस्थान का तकनीकी शिक्षा प्रमाण पत्र मिला है. एसएसबी के अनुसार, युवक 6 महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसा था,और रायगंज के एक एजेंट ने उसकी इसमें मदद की थी।वह कुछ समय से खायमन जोत इलाके में काम कर रहा था और वहीं रह रहा था।पूछताछ में उसने बताया कि वह काम की तलाश में भारत आया था।गिरफ्तार युवक को एसएसबी ने खोड़ीबड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया है।अब पुलिस आगे की करवाई कर रही है.
indo-nepal border
bangladeshi
crime
illegal migrants
ssb
भारत-नेपाल सीमा पर एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार !
- by Ryanshi
- July 26, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 106 Views
- 19 hours ago
