शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक, माटीगाड़ा के एक नामी शॉपिंग मॉल में स्थित स्पा में गुप्त रूप से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। गुप्त सूचना मिलने पर रविवार को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के गुप्तचर विभाग ने छापेमारी की। अभियान के दौरान एक युवक और एक युवती को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. गिरफ्तार लोगों के नाम चम्पासारी निवासी विवेक कुमार महतो, , और दार्जिलिंग निवासी आकृति गुरुंग (22), है। अभियान के बाद उन्हें गिरफ्तार कर माटीगाड़ा थाने के हवाले कर दिया गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से इस शॉपिंग मॉल के स्पा में गुप्त रूप से यह ग़ैरक़ानूनी कारोबार चल रहा था। मई महीने में भी इसी शॉपिंग मॉल के एक अन्य स्पा में छापा मारकर पुलिस ने मालकिन और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया था। कुछ ही महीनों के भीतर फिर से इसी तरह के आरोप में पुलिस का अभियान शहर में सनसनी पैदा कर रहा है।आज गिरफ्तार आरोपियों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। इस पूरे मामले में और कौन-कौन शामिल है, इस पर भी जांचकर्ता नज़र बनाए हुए हैं।
sex racket
westbengal
उत्तर बंगाल
घटना
जुर्म
सिलीगुड़ी
माटीगाड़ा में स्पा की आड़ में देह व्यापार, दो गिरफ्तार !
- by Ryanshi
- August 11, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1325 Views
- 2 months ago

Share This Post:
Related Post
durga puja, newsupdate, Politics, WEST BENGAL, westbengal
सियासी रंग में रंगते दुर्गा पूजा पंडालों का औचित्य
September 20, 2025