पिछले 10 सालों से साथ जीने और साथ मरने की कसम खाने वाले प्रेमी युगल के बीच अचानक ऐसा क्या हो गया, जब प्रेमी ने खुद को ही मिटा डाला. आखिर साथ जीने और साथ मरने का दम भरने वाली प्रेमिका ने अचानक ऐसा क्या कर दिया कि प्रेमी उसे बर्दाश्त नहीं कर पाया और खुद को मिटा डाला. आपने इस तरह की घटनाएं तो बहुत सुनी होगी, परंतु सिलीगुड़ी में पहला ऐसा मामला है, जिसने पूरे शहर खासकर 24 नंबर वार्ड को झकझोर कर रख दिया है. सुरजीत के घर और वार्ड में मातम पसरा है. किसी को भी यकीन नहीं आ रहा है कि कल तक पूरे वार्ड का चहेता, हमेशा हंसने मुस्कुराने वाला सुरजीत दास अब इस दुनिया में नहीं है.
सुरजीत दास के शव को लेने के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसके दोस्तों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों की काफी भीड़ थी. सभी के चेहरे दुख से बोझिल थे. लेकिन उनकी आंखों में उस लड़की के प्रति क्रोध था, जिसके कारण सुरजीत अब इस दुनिया में नहीं था. सुरजीत की उम्र कोई ज्यादा नहीं थी. 22 साल का था. उसने अभी दुनियादारी देखी भी नहीं थी. इसलिए सुरजीत के अपने दुख व गुस्से में थे. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने फुलेश्वरी बाजार में सड़क के बीचों बीच सुरजीत के शव को रख दिया और उस लड़की की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, जिसके साथ सुरजीत ने साथ जीने और साथ मरने की कसम खाई थी.
देखते ही देखते काफी संख्या में सुरजीत के समर्थक सड़कों पर बैठ गए, जिसके कारण सडक यातायात अवरूद्ध हो गया. सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों का लंबा जाम लग गया. पुलिस को सूचना मिली तो सिलीगुड़ी थाने से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उत्तेजित भीड़ को शांत कराने की चेष्टा की. लेकिन लोग थे कि मान नहीं रहे थे. सुरजीत के समर्थकों की एक ही मांग थी कि जिस लड़की के कारण सुरजीत अब इस दुनिया में नहीं है, उसे गिरफ्तार किया जाए. काफी मशक्कत और वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए और उसके बाद सड़कों पर आवाजाही शुरू हो गई. पूरा मामला क्या है. यह जानना जरूरी है.
प्रारंभिक जांच, सुरजीत के घर वालों के बयान और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुरजीत का एक लड़की से प्यार हो गया था.लड़की भी सुरजीत को चाहती थी तथा उससे प्यार करती थी. दोनों पिछले 10 सालों से एक दूसरे से प्यार कर रहे थे. सुरजीत ने अपनी प्रेमिका को वह सब कुछ दिया, जो वह उससे उम्मीद करती थी. समय-समय पर वह अपनी प्रेमिका को महंगे गिफ्ट भी देता था. प्रेमिका की खुशी में ही उसकी खुशी थी. सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा था. दोनों जल्द ही विधिवत रूप से शादी करने वाले थे. लेकिन विधि को कुछ और ही मंजूर था.
घटना से दो दिन पहले की बात है. सुरजीत की प्रेमिका फोन पर किसी से बात कर रही थी. उसी समय सुरजीत वहां पहुंच गया और कुछ देर तक उनकी बातचीत सुनने की कोशिश करने लगा. सुरजीत की प्रेमिका किसी लड़के से बात कर रही थी. फोन कट होने के बाद सुरजीत ने अपनी प्रेमिका से पूछा तो इसके जवाब में लड़की ने बताया कि वह उसके साथ विवाह नहीं कर सकती है. क्योंकि उसकी शादी कहीं और तय हो चुकी है और वहीं विवाह करना चाहती है, जहां उसके माता-पिता चाहते हैं. बताया जाता है कि इस बात पर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ. सुरजीत अपनी प्रेमिका को मनाता रहा. लेकिन वह उससे शादी की बात से इंकार करती रही.
दोनों के बीच ब्रेकअप की खबर सर्वप्रथम सुरजीत ने ही अपनी बहन को फोन पर दी और दुखी स्वर में बोला कि अब उसके जीने का कोई मकसद नहीं रहा. वह अपनी जीवन लीला शांत करने जा रहा है. यह सुनकर उसकी बहन को आघात पहुंचा. किसी तरह स्वयं को संभालते हुए बहन ने सुरजीत के दोस्तों और शुभचिंतकों को बुला लिया. लेकिन इससे पहले कि वे सुरजीत को बचा पाते, सुरजीत ने स्वयं को इस दुनिया से ही मिटा लिया था. सुरजीत को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना सोमवार की है.
मंगलवार को सुरजीत के शव का पोस्टमार्टम उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. इस घटना से दुखी सुरजीत के घर वालों ने उसकी प्रेमिका के खिलाफ सिलीगुड़ी थाने में डायरी दर्ज करा दी थी और उसकी प्रेमिका की गिरफ्तारी की मांग की थी. लेकिन पुलिस तत्काल इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकी. आज पुलिस प्रशासन पर दबाव डालने के लिए मेडिकल से सुरजीत के शव को लेकर उसके समर्थकों ने फुलेश्वरी बाजार पर धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद सिलीगुड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उत्तेजित भीड़ को समझाया और उनके साथ न्याय किए जाने का आश्वासन देकर रास्ता खुलवाया.
सिलीगुड़ी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि सुरजीत और उसकी प्रेमिका के बीच ऐसा क्या हुआ कि दोनों का ब्रेकअप हो गया और उनकी शादी होते-होते रह गई. इस घटना के पीछे कोई और मामला तो नहीं है. पुलिस उनकी पृष्ठभूमि का भी पता लगा रही है. पुलिस को लगता है कि इस मामले में कोई तीसरा व्यक्ति भी है. वह कौन है, यह भी पता लगा रही है. सुरजीत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अध्ययन के बाद पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच सकती है.