August 21, 2025
Sevoke Road, Siliguri
teesta river Mahananda River river siliguri siliguri mahakama parishad SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION

सिलीगुड़ी के 46 नंबर वार्ड में पहाड़ी नदी की बदहाली, स्थानीयों में रोष !

Siliguri's 46th Ward No. Pahari River's misery, local anger!

सिलीगुड़ी शहर के 46 नंबर वार्ड स्थित ग्रीन पार्क इलाके में एक पहाड़ी नदी की हालत बेहद खराब हो गई है। नदी कचरे से पूरी तरह भर चुकी है। जगह-जगह थर्मोकोल और प्लास्टिक के कचरे तैरते नजर आ रहे हैं। लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण नदी का जलप्रवाह लगभग बंद हो गया है, जिससे आसपास के इलाकों में कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की अनदेखी के चलते नदी की स्थिति दिन-ब-दिन और भी बिगड़ रही है। हाल ही में नदी में एक मवेशी के मरने से इलाके में तीव्र दुर्गंध फैल रही है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

निवासियों की मांग है कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे और नदी की सफाई कराए, अन्यथा हालात और भी भयावह हो सकते हैं। लोगों ने इसके खिलाफ विरोध भी जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *