August 28, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri government school school SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सिलीगुड़ी प्राइमरी गर्ल्स स्कूल ने छात्राओं को परोसी बिरयानी, चेहरों पर खिली मुस्कान !

On the occasion of Teachers' Day, Siliguri Primary Girls School served biryani to the students, smiles lit up their faces!

सिलीगुड़ी: आगामी 5 सितंबर को मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सिलीगुड़ी प्राइमरी गर्ल्स स्कूल ने एक विशेष पहल करते हुए छात्राओं को उनका पसंदीदा व्यंजन बिरयानी परोसा। बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी देखते ही बन रही थी।

विद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को पूरी स्वच्छता और सतर्कता के साथ अंजाम दिया। शिक्षकों की देखरेख में बिरयानी तैयार की गई और दोपहर के समय सभी छात्राओं को परोसी गई। बच्चियाँ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हुए बेहद प्रसन्न दिखीं।

प्रधानाध्यापिका मीता घोष ने बताया कि हर वर्ष विद्यालय में शिक्षक दिवस को एक विशेष अंदाज़ में मनाने की परंपरा है। इस वर्ष चूंकि 5 सितंबर को सरकारी अवकाश है, इसलिए उन्होंने आज का दिन इस आयोजन के लिए चुना। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों और शिक्षकों के बीच संबंध और भी मजबूत होते हैं।

छात्राओं ने भी इस प्रयास की सराहना की और खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बिरयानी पाकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। विद्यालय की इस छोटी सी पहल ने बच्चों के लिए शिक्षक दिवस को पहले से ही यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *