सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्ति नगर थाने की एंटी क्राइम विंग ने गुरुवार देर रात बड़ी सफलता हासिल की। गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक ऑटोमैटिक पिस्तौल व दो राउंड कारतूस बरामद किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात गुप्त जानकारी मिली थी कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 41 नंबर वार्ड के बैकुंठपल्ली शिव मंदिर इलाके में एक संदिग्ध युवक घूम रहा है। सूचना मिलते ही एंटी क्राइम विंग मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले युवक फरार हो गया।
बाद में सूत्रों की मदद से आरोपी की पहचान व घर का पता हासिल कर पुलिस उसके घर पहुंची। वहां तलाशी अभियान के दौरान एक ऑटोमैटिक पिस्तौल और दो राउंड कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार युवक का नाम सौविक कुंडू उर्फ टिपु बताया गया है। आरोपी को भक्तिनगर थाने की पुलिस ने जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया। उधर पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी ने हथियार और कारतूस कहां से हासिल किए।