September 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
gautam deb gautam dev newsupdate siliguri SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION

कृष्ण चंद्र पाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, भावुक हुए मेयर गौतम देव

Mayor Gautam Dev became emotional as he paid tribute to Krishna Chandra Pal on his death anniversary.

लोकप्रिय जननेता कृष्ण चंद्र पाल के अकाल निधन की बरसी पर उनकी स्मृतियों को याद करते हुए पूरा इलाका भावुक हो उठा।ठीक छह साल पहले इसी दिन कृष्ण चंद्र पाल सबको छोड़कर चले गए थे। स्वर्गीय कृष्ण चंद्र पाल, सिलीगुड़ी नगर निगम के 23 नंबर वार्ड के पार्षद होने के साथ-साथ सूर्यासेन महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष और चालान समिति के प्रमुख भी रहे। वे हमेशा लोगों के प्रिय जननेता के रूप में याद किए जाते हैं।उनकी पुण्यतिथि पर, माइकेल मधुसूदन विद्यापीठ के पास लगी उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोग एकत्र हुए। इस मौके पर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, पापिया घोष, प्रतुल चक्रवर्ती और वर्तमान वार्ड की पार्षद लक्ष्मी पाल मौजूद रहे । सभी ने सबसे पहले उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उसके बाद लोगों में खिचड़ी का वितरण भी किया गया।श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर मेयर गौतम देव बेहद भावुक हो उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *