“Helmet First, Then Start” का संदेश लेकर सड़क सुरक्षा को मिली नई रफ्तार
सड़क सुरक्षा को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार लगातार जागरूकता फैला रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा स्थित बालासन ब्रिज के पास परिवहन विभाग की ओर से एक विशेष रोड सेफ्टी अवेयरनेस कैंपेन और स्पेशल हेलमेट ड्राइव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सड़क पर चल रहे दोपहिया वाहन चालकों को न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि करीब 250 हेलमेट मुफ्त में वितरित भी किए गए।
इस मौके पर मंत्री चक्रवर्ती ने कहा,
“हमारा लक्ष्य है कि सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या को शून्य तक लाया जाए। हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह यातायात नियमों का पालन करे और खुद की व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।”
कार्यक्रम के दौरान “Helmet First, Then Start” का नारा लोगों को दिया गया, जिससे हेलमेट पहनने की आदत को प्राथमिकता देने पर ज़ोर दिया गया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय प्रशासन, और पुलिस के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस तरह के अभियान न केवल सड़क पर सुरक्षा बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में जिम्मेदार नागरिक के रूप में सोच विकसित करने में भी सहायक होते हैं।