सिलीगुड़ी: एनजेपी थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शुभजीत दास के रूप में हुई है, जो दक्षिण शांतिनगर का निवासी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक अम्बिकानगर अंडरपास इलाके में किसी गैरकानूनी गतिविधि को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में छापेमारी की और शुभजीत को धर दबोचा।
तलाशी के दौरान शुभजीत के पास से एक देसी आग्नेयास्त्र (कट्टा) और एक ताजा कारतूस बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है, और मारपीट के एक पुराने केस में उसे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने शुभजीत को शुक्रवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एनजेपी थाना पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हथियार कहां से लाया गया और इसका इस्तेमाल किन गतिविधियों के लिए होना था।