October 13, 2025
Sevoke Road, Siliguri
fulbari death north bengal North Bengal Medical College sad news siliguri siliguri metropolitan police

फूलबाड़ी में सुबह-सुबह सनसनीखेज़ घटना, 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत से इलाके में शोक की लहर !

a-shocking-incident-occurred-in-fulbari-early-this-morning-with-the-suspicious-death-of-a-35-year-old-man-casting-a-pall-of-grief-over-the-area

जलपाईगुड़ी: सोमवार की सुबह फूलबाड़ी पश्चिम धनतला क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक वृद्ध महिला अपने घर के पास टहलने निकलीं और उन्होंने पास के एक घर की बरामदे में एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ देखा।

मृत युवक की पहचान जगदीश बर्मन (35 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह उस घर में अकेले रहते थे। वृद्ध महिला ने जब यह दृश्य देखा, तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। उनकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग और क्षेत्र के युवक मौके पर पहुंचे और तुरंत न्यू जलपाईगुड़ी थाने को सूचना दी।

सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया, जहाँ पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेजा गया है।

पूरे क्षेत्र में इस घटना से शोक और आश्चर्य का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *