December 4, 2025
Sevoke Road, Siliguri
newsupdate arrested bangladesh bangladeshi bsf good news khabar samay smuggling

चेनाकाटा बॉर्डर पर सनसनी! BSF की गोली से एक कथित तस्कर घायल, माथाभांगा अस्पताल में भर्ती

Sensation-at-Chenakata-border-An-alleged-smuggler-was-injured-by-a-BSF-bullet-and-admitted-to-Mathabhanga-Hospital.png

कूचबिहार : माथाभांगा-1 ब्लॉक के बैरागीरहाट ग्राम पंचायत के चेनाकाटा इलाके में शुक्रवार तड़के BSF और कथित तस्करों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत माथाभांगा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूत्रों के अनुसार, सुबह BSF जवान एक घायल व्यक्ति को अस्पताल लेकर पहुंचा। बाद में पता चला कि वह व्यक्ति बॉर्डर की बाड़ काटकर तस्करी की कोशिश कर रहा था। ड्यूटी पर मौजूद जवान ने उसे रोकने की कोशिश की तो कथित तौर पर तस्करों की ओर से उस पर हमला करने की कोशिश की गई। इसी दौरान जवान ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया।

माथाभांगा पुलिस स्टेशन की ओर से बताया गया कि घायल व्यक्ति बांग्लादेशी मूल का है और उसके तस्करी में शामिल होने की आशंका जताई गई है। हालांकि, BSF की ओर से घटना को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

घटना के बाद चेनाकाटा बॉर्डर इलाके में तनाव और सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग भी घटना के बाद से चिंतित हैं, जबकि पुलिस और BSF क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *