सिलीगुड़ी: बिहार का रहने वाला धीरज कुमार जो सिलीगुड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था | कुछ दिन पहले ही माटीगाड़ा थाना अंतर्गत उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज चौकी की पुलिस ने धीरज को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था और कई बाइक बरामद भी किए थे | गिरफ्तार धीरज कुमार को जेल भेज दिया गया था | लेकिन जैसे ही धीरज जेल से निकला फिर से वो अपने काम में संक्रिय हो गया, वह लगातार सिलीगुड़ी क्षेत्र से बाइक चोरी कर बिहार समेत विभिन्न राज्यों में भेज रहा था | जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को लगी, पुलिस ने इस मामले में की छानबीन शुरू कर दी और प्रधान नगर थाने की सदा पोशाक पुलिस ने छानबीन करते हुए 5 जुलाई को बाइक चोर के संदेह में धीरज को गिरफ्तार किया था और आरोपी धीरज से सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस को बीते महीने 18 तारीख को चोरी हुए बाइक की जानकारी मिली | आरोपी धीरज कुमार को प्रधान नगर थाने की पुलिस ने आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया | इस मामले में और कौन-कौन शामिल है और यह चक्र कितनी दूर फैला हुआ है, पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)