”आहिस्ता चल ए जिंदगी अभी कई कर्ज चुकाने बाकी है, कुछ दर्द छिपा है सीने में उन्हें मिटाना बाकी है, जो कुछ फर्ज रह गए अधूरे है, उन्हें भी निभाना बाकी है”
… लेकिन जीवन ऐसा मौका हर किसी को कहां देती है, इंसान कर्ज तले इतना डूब जाता है कि, वह अपने फर्ज को भूलकर अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर देता है | सिलीगुड़ी में एक ऐसी घटना घटित हुई, जिसने इंसान को झंझोर कर रख दिया है | एक टोटो चालक जो कई दिनों से कर्ज के बोझ तले डूबा हुआ था और दूसरी ओर परिवार की जिम्मेदारी उसके कंधे को झुका रही थी, जानकारी मिली है कि, परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक ना थी | अक्सर कर्जदार उसके दरवाजे पर दस्तक देते थे और रुपए वापसी को लेकर उस पर दबाव डालते थे | इन सब दुनियादारी के झमेले से वह टोटो चालक बुरी तरह तंग आ गया था, अंत उसने अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर दिया | बता दे कि, कल यह अप्रिय घटना सिलीगुड़ी संलग्न ईस्टर्न बाईपास इलाके में घटित हुई, मृतक का नाम 24 वर्षीय सनथ कुमार साह बताया गया है |
वहीं इस घटना को लेकर पारिवारिक सूत्रों ने बताया, युवक पर लगभग 40 से लाख रुपया का कर्ज था, युवक पेशे से टोटो चालक था, वो कर्ज के चक्रव्यूह में फंस गया था और वह इस चक्रव्यूह से निकलने की कोशिश तो कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हो पा रहा था | अंत उसने अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर दिया, जैसे ही इस घटना की जानकारी परिवार वाले और स्थानीय लोगों को हुई, वे युवक को लेकर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचे, अस्पताल की ओर से युवक को मृत घोषित किया गया और पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया | स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि, युवक काफी अच्छे स्वभाव का था, वहीं परिवार वालों का कहना है कि, परिवार में किसी प्रकार की समस्या नहीं थी, लेकिन बैंक की ओर से कर्ज भुगतान के लिए दबाव दिया जा रहा था और शायद इसी कारण ही उसने इस रास्ते को चुना | इस घटना से उस क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)