सिलीगुड़ी: नशे में धुत व्यक्ति कभी भी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं, अक्सर ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिसमें व्यक्ति नशे में धुत रहता है, तभी वह विवादों में पड़ता है और कई बार तो आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे देता है | एक बार फिर सिलीगुड़ी महकमा परिषद अंतर्गत जलास निज़ामतारा क्षेत्र के झमकलाल जोत इलाके में नशे में धुत व्यक्ति ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया | जानकारी अनुसार इस व्यक्ति का नाम नूर इस्लाम बताया गया है | पहले तो नूर इस्लाम ने नशे के हालात में अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया, उसके बाद अपने ही घर को आगे के हवाले कर वहां से फरार हो गया | पत्नी ने जैसे ही आगे की लपटों को देखा वो भी तुरंत अपने बेटे को लेकर पड़ोस के घर में भाग गई | घटना की सूचना मिलते ही फांसीदेवा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची | भयावह आग को देखकर स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया, सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया | हालांकि पुलिस नूर इस्लाम की तलाश में जुटी हुई है और इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना उस क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)