August 13, 2025
Sevoke Road, Siliguri
incident sad news siliguri weather westbengal उत्तर बंगाल घटना जलपाईगुड़ी दार्जिलिंग सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में मूसलाधार बारिश के बीच दर्दनाक हादसा ! गिरी दीवार, मलबे में दबकर मासूम भाई-बहन की मौत !

A painful accident in the torrential rain in Siliguri! Fallen wall, dead innocent brothers and sisters buried in the debris

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भोरेर आलो थाना क्षेत्र के साहू डांगी के पाघालुपाड़ा इलाके में मंगलवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज़ बारिश के दौरान एक जर्जर घर की दीवार अचानक ढह गई, जिसके मलबे में दबकर दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक बच्चों की पहचान मधुमिता मोहंती (3 वर्ष) और देवायन मोहंती (डेढ़ वर्ष) के रूप में हुई है। हादसा रात करीब 10 बजे उस समय हुआ जब झमाझम बारिश हो रही थी। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग बच्चों को तुरंत मलबे से निकालकर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और मोहंती परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों बच्चे बेहद ही प्यारे थे, लेकिन एक पल में उनकी मासूम दुनिया उजड़ गई।

स्थानीय प्रशासन ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और बरसाती मौसम में जर्जर घरों के प्रति लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *