सिलीगुड़ी: शॉर्ट सर्किट के कारण भयावह अग्निकांड मचा हड़कंप | बता दे कि, यह अग्निकांड की घटना देवीडांगा इलाके में घटित हुई, इस अग्निकांड में घर के सभी सामान और दस्तावेज जलकर राख हो गए | घर की सदस्य विनीता सुरीन ने बताया कि, यह उसके भाई अनुज का घर है, जब आगलगी की घटना हुई सभी परिवार के सदस्य घर के बाहर बैठे हुए थे, लेकिन वो अपने बच्चें के साथ घर के अंदर थी, तभी अचानक फ्रिज में शॉर्ट सर्किट होने लगा, उन्होंने चिल्ला कर सभी को आवाज दिया, लेकिन आगे की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि, इस आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया और सभी सामान के साथ दस्तावेज चलकर राख हो गए | स्थानीय लोगों ने भी आग की घटना को देखकर उस पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे, तुरंत दमकल विभाग को सूचना दिया गया, मौके पर दमकल विभाग की कर्मियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया | इस घटना से उस इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)