सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में खून का फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है और इस मामले में 25 वर्षीय शिवा दास को गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार युवक कावाखाली का निवासी बताया गया है |
मालूम हो कि, 26 फरवरी को कूचबिहार के तुफानगंज निवासी अमीनूर आलम ने अपनी बीमार पत्नी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया था | उस व्यक्ति को खून की आवश्यकता पड़ी, वह व्यक्ति खून की तलाश करने लगा और 29 फरवरी को शिवा की मुलाकात अमीनूर आलम से हुई। शिवा ने बताया कि, वह मेडिकल ब्लड बैंक का कर्मचारी है, इसके बाद उस व्यक्ति ने शिवा से दो यूनिट खून की व्यवस्था करने को कहा और शिवा ने रक्त की व्यवस्था करने का आश्वासन देकर उस व्यक्ति से तीन हजार तीन सौ रुपये ले लिए। आरोप है कि, शिवा रुपया लेकर भाग गया, अमीनूर ने युवक की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला | अमीनूर ने दूसरी जगह से खून की व्यवस्था की |
वहीं, रविवार को मेडिकल कॉलेज में शिवा को देखकर अमीनूर आलम ने रूपये वापस मांगे, शिवा फिर रूपये दिए बिना ही फरार हो गया | इसके बाद मेडिकल चौकी में अमीनूर आलम ने लिखित शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिवा दास को कावाखाली से गिरफ्तार कर लिया। धोखाधड़ी के आरोप में उसे आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)