सिलीगुड़ी: एक बार फिर माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने चोरी के मामले को सुलझा लिया है | बता दे कि, माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने सात दिनों के अंदर अपार्टमेंट में चोरी की घटना को सुलझाते हुए, चोरी हुए समानों के साथ तीन आरोपी चोर को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार तीन चोरों के नाम एमडी फारूक ,आकाश मुंडा ,और एमडी शाहिदुल बताया गया है | पुलिस ने आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया |
जानकारी मिली है कि, बीते18 तारीख को दागापूर संलग्न स्थित एक नए अपार्टमेंट के अंदर से वाटर सप्लाई के लगभग 5 लाख रूपये के समान चोरी हो गए थे |
इसके बाद अपार्टमेंट प्रबंधन ने माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई,जिसके बाद मामले की छानबीन करते हुए माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने बीते रात को सालबाड़ी इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, साथ ही चोरी के सामानों को भी बरामद किया | आज सिलीगुड़ी कोर्ट में आरोपियों को पेश किया गया, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)