सिलीगुड़ी: पहाड़ी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से समतल में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है | देखा जाए तो कुछ दिनों से उत्तर बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, वहीं मौसम विभाग ने भी चेतावनी दी है कि, उत्तर बंगाल के कुछ क्षेत्रों में बिजली गरजने के साथ भारी बारिश होगी | दूसरी ओर पहाड़ी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया है | प्रशासन भी तीस्ता के बढ़ते जल स्तर पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और लगातार अलर्ट जारी कर रहे हैं | तीस्ता नदी ने फिर से भयानक रूप धारण कर लिया है | प्रशासन की ओर से मेखलीगंज और एनएच 31 जलढाका के विभिन्न क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है | बता दे कि, जलपाईगुड़ी गाजलडोबा तीस्ता बैराज से 945.35 क्यूमेक पानी छोड़ा गया है | मौसम विभाग भी जहां एक ओर लगातार लोगों को सतर्क कर रही है, तो पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका बनी हुई है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)